झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चंपई सरकार का पहला बजट 27 फरवरी को, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव पांचवीं बार करेंगे पेश

Jharkhand Budget 2024-25. झारखंड में चंपई सोरेन सरकार की ओर से 27 फरवरी को पहला बजट पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव लगातार पांचवीं बार झारखंड का बजट पेश करेंगे.

Jharkhand Budget 2024-25
Jharkhand Budget 2024-25

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 19, 2024, 4:46 PM IST

रांची: राज्य सरकार के द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 का वार्षिक बजट 27 फरवरी को पेश किया जायेगा. वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव 23 फरवरी से शुरू हो रहे झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान इसे सदन पटल पर रखेंगे. बजट से पहले 26 फरवरी को सदन में राज्य सरकार के द्वारा आर्थिक रिपोर्ट पेश किया जायेगा. इसको लेकर तैयारियां पूरी की जा रही हैं.

वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के अनुसार समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजना का लाभ मिले इसके प्रयास किए जा रहे हैं. विगत चार वर्षों में भोजन, वस्त्र और आवास जो एक बुनियादी सुविधा होती है उसे मुहैया कराई गई है. ऐसे में आगामी बजट को लेकर तैयारियां तो चल रही है मगर क्या कुछ फोकस होगा वह विभाग की तैयारी की समीक्षा के दौरान तय होगा.

चंपई सरकार का होगा पहल बजट

चंपई सरकार का यह पहला वार्षिक बजट होगा जिसमें राज्य की जनता को चुनावी झलक देखने को मिलेगा. बजट आकार की बात करें तो 3 मार्च 2023 को वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव द्वारा साल 2023-24 के लिए पेश 1 लाख 16 हजार 418 करोड़ रुपए के मूल बजट से इस बार का बजट करीब 10% अधिक लाने की तैयारी की जा रही है. चूंकि यह चुनावी साल है इसलिए लोकलुभावन बजट से इनकार नहीं किया जा सकता है.

बजट तैयारी में जुटे अधिकारियों की मानें तो हेमंत सरकार में शुरू की गई योजना को आगे चालू रखने के साथ-साथ दायरा बढ़ाने की तैयारी की जा रही है. किसानों के कृषि ऋण माफी की सीमा 50 के बदले दो लाख करने के अलावे, मरांग गोमके पारदेशीय योजना, खाद्य आपूर्ति विभाग के अंतर्गत ग्रीन कार्डधारकों की संख्या बढ़ाने, छात्र-छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति राशि की सीमा बढ़ाने जैसे कई प्रस्तावों पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है. बजट को समावेशी बनाने के साथ साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और गरीब कल्याण पर फोकस किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से 2 मार्च तक, संक्षिप्त सत्र पर उठ रहे सवाल का इस तरह मुख्यमंत्री चंपई ने दिया जवाब

वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट को तैयार करने में जुटी सरकार, सीएम ने आला अधिकारियों को दिये ये निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details