झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: सिदो-कान्हू के संघर्ष से बना संथाल बांग्लादेशी घुसपैठियों की वजह से खतरे में- चंपाई सोरेन - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024

दुमका में चंपाई सोरेन ने भाजपा के लिए चुनाव प्रचार किया. संथाल में घुसपैठ को लेकर उन्होंने कई बातें कहीं.

Champai Soren election campaign in Dumka for Jharkhand assembly elections 2024
दुमका में चंपाई सोरेन की सभा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 15, 2024, 5:51 PM IST

दुमकाः भाजपा के स्टार प्रचारक और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने आज शुक्रवार को दुमका के शिकारीपाड़ा के हरिपुर और जामा विधानसभा क्षेत्र के बेलकुप्पी गांव में में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. साथ ही भाजपा के बूथस्तरीय कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित किया.

इस मौके पर उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही केन्द्र सरकार के कार्यों और भाजपा की नीतियों की जानकारी देते हुए उसके प्रत्याशियों को जिताने की अपील की. इस सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने घुसपैठ को मुद्दे को लेकर हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला.

सभा को संबोधित करते चंपाई सोरेन (ETV Bharat)

बांग्लादेशी घुसपैठियों की वजह से संथाल का अस्तित्व खतरे में

अपने संबोधन में चंपाई सोरेन ने कहा कि संथाल परगना की यह धरती अमर शहीद सिदो-कान्हू, चांद-भैरव और वीरांगना फूलो-झानो की धरती है. हमें इस धरती को सजाना है, संवारना है. सिदो-कान्हू ने इसी धरती के लिए संघर्ष किया था, उन्होंने अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी कभी सिर नहीं झुकाया. उनके संघर्ष से ही अलग क्षेत्र संथाल परगना बना. आज संथाल परगना के साथ साथ यहां का आदिवासी समाज खतरे में है. यह सब हेमंत सरकार के साढ़े चार वर्षों में काफी बढ़ा है पर न तो इस पर झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और न ही राजद अपनी जुबान खोल रहा है. यह सब बातें उन्होंने जामा विधानसभा क्षेत्र के बेलकुप्पी गांव में भाजपा प्रत्याशी सुरेश मुर्मू के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा.

आदिवासियों पर अंग्रेजी हुकूमत से अधिक अत्याचार हेमंत सरकार में हुआ

पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने शिकारीपाड़ा के भाजपा प्रत्याशी परितोष सोरेन के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन के कार्यकाल में आदिवासियों पर काफी अत्याचार हुए हैं. खासकर संथाल परगना में तो आदिवासी बेटियों के साथ बर्बरतापूर्ण व्यवहार किया गया, उसे टुकड़ों में काट दिया गया. इतनी बर्बरता तो अंग्रेजी शासनकाल में भी नहीं हुई थी. इस संकट से बचाने-उबारने का काम भाजपा कर रही है. सिदो कान्हू की धरती को बचाना ही भाजपा के लिए इस चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा है.

जनसभा में उमड़े लोग (ETV Bharat)

चंपाई सोरेन ने कहा कि आज झामुमो, कांग्रेस, आरजेडी कोई इस क्षेत्र की, इस क्षेत्र में रहनेवाले आदिवासियों की चिंता कर रहा. कोई आदिवासियों की फिक्र नहीं कर रहा. अगर कोई फिक्र कर रही है, कोई चिंतित है तो वह भाजपा है. जामा में उन्होंने सुरेश मुर्मू के लिए वोट मांगा जबकि दुमका जिले के शिकारीपाड़ा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी परितोष सोरेन के पक्ष में उन्होंने हरिपुर के फुटबॉल मैदान में वोट की अपील की. यहां उन्होंने कहा कि उनके पांच माह के कार्यकाल में जितना काम हुआ उतना हेमंत सोरेन ने साढे चार वर्षों में नहीं किया. पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने लोगों से यह अपील किया कि वे बेहतर शासन व्यवस्था कायम करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएं.

इसे भी पढे़ं- Jharkhand Election 2024: हेमंत के गढ़ में चंपाई, कहा- संथाल परगना को घुसपैठियों से किया जाएगा मुक्त

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: पहले चरण के प्रचार के आखिरी दिन सरायकेला में अमित शाह की चुनावी सभा, संथाल को साधने का प्रयास

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Assembly Elections 2024: संथाल ही तय करेगा झारखंड का राजनीतिक भविष्य!

ABOUT THE AUTHOR

...view details