मुरैना। शहर में चंबल वाटर प्रोजेक्ट के तहत बड़ी पाइप लाइन बिछाने के बाद शुक्रवार को वेल्डिंग करने के दौरान हादसा हो गया. तीन मीटर गहरे गड्ढे में वेल्डिंग करने उतरे मजदूरों के ऊपर मिट्टी धसक गई. जिसमें वेल्डर मनोज की मिट्टी में दबने से मौत हो गई, जबकि उसका साला धीरज बेहोश हो गया. हादसा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के लालौर रेलवे फाटक के पास हुआ है. मृतक वेल्डर का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके शव को सारथी कंस्ट्रक्शन कंपनी ने उत्तर प्रदेश में उसके घर भिजवा दिया है.
वेल्डिंग के दौरान हुआ हादसा
कोतवाली थाना क्षेत्र के लालौर रेलवे फाटक के पास सारथी कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा पाइप बिछाने और उनको ज्वाइंट करने का काम किया जा रहा है. चंबल वाटर प्रोजेक्ट की बड़ी पाइप लाइन को जमीन के नीचे गड्ढे में डालकर उस पर वेल्डिंग के लिए वेल्डर मनोज (40) उतरा था. उसके साथ उसका साला धीरज (21) भी था, तभी यह हादसा हो गया. घटना के बाद वहां मौजूद मजदूरों की मदद से मिट्टी हटाकर उन्हें बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने मनोज भारती को मृत घोषित कर दिया. वहीं, धीरज की हालत ठीक बताई गई है.
यहां पढ़ें... |