विकासनगर: देहरादून जिले के पहाड़ी इलाकों में जोरदार बर्फबारी हुई है. जौनसार बावर के चकराता की ऊंची पहाड़ियों पर हुई बर्फबारी से चकराता त्यूणी मोटर मार्ग बंद हो गया है. मार्ग बंद होने से ग्रामीणों की बड़ी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है. एनएच विभाग मोटर मार्ग को खोलने में जुट गया है.
जौनसार बावर में हुई सीजन की दूसरी बर्फबारी: उत्तराखंड में सीजन की दूसरी बर्फबारी से जहां ऊंची पहाड़ियों ने चांदी जैसी चादर ओढ़ ली है, वहीं जौनसार बावर क्षेत्र में सैलानियों की आमद बढ़ने से होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों और कृषि बागवानी से जुड़े किसानों को बर्फबारी किसी संजीवनी से कम नहीं लग रही है. चकराता क्षेत्र में हुई बर्फबारी से कुछ दुश्वारियां भी देखने को मिल रही हैं.
बर्फ से लकदक हुआ जौनसार बावर (VIDEO- ETV Bharat) चार किमी मोटर मार्ग बर्फ से ढका: चकराता त्यूणी मोटर मार्ग पर लोखंडी से कोटी कनासर त्यूना तक करीब चार किलोमीटर बाधित हो गया है. मोटर मार्ग पर भारी बर्फ जम गई है. इस कारण से वाहनों का आवागमन बंद हो गया है. लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में मोटर मार्ग को खोलने के लिए एनएच विभाग द्वारा दो जेसीबी मशीनें और एक स्नो कटर तैनात किया गया है.
सड़क से बर्फ हटा रहा एनएच विभाग:एनएच के एई जेएस रावत ने बताया कि चकराता त्यूणी मोटर मार्ग पर बर्फबारी से मार्ग बंद हो गया था. मोटर मार्ग से बर्फ को हटाने के लिए दो जेसीबी मशीन और एक स्नो कटर लगाया गया है. मार्ग से लगातार बर्फ हटाने का काम किया जा रहा है. बर्फ हालांकि काफी है लेकिन आज दोपहर तक मोटर मार्ग को खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: