हल्द्वानी: चोरों के हौसले लगातार बुलंद हो रहे हैं. पुलिस कई चोरी की घटनाओं का अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है. वहीं ट्रेन में भी अब चोरी और छीना झपटी की घटनाएं लगातार बढ़ने लगी हैं. लालकुआं रेलवे स्टेशन पर एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां चलती ट्रेन में एक महिला के गले से चेन छीनकर आरोपी लालकुआं स्टेशन के समीप चलती ट्रेन से कूद गया. शिकायत के बाद फिलहाल जीआरपी ने मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है.
महिला के गले से चेन छीनकर हुआ फरार:जीआरपी को सौंपी तहरीर में उत्तर प्रदेश के रामपुर स्थित रामनगर कुतुबपुर रेवाड़ी निवासी सोमेंद्र सिंह ने बताया कि 13 जून को वह अपने परिवार के साथ रानीखेत एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे थे.लालकुआं के पास एक अनजान व्यक्ति उनकी सीट के पास पहुंचा और उनकी पत्नी अनीता चोपड़ा के गले से सोने की चेन छीनकर चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गया.उन्होंने आपातकालीन चेन खींचकर ट्रेन रुकवाई, लेकिन आरोपी का पता नहीं चला.