झुंझुनू:कोतवाली पुलिस ने चेन स्नैचिंग करने वाली बावरिया गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपी राह चलती व स्कूटी सवार महिलाओं के गले से सोने की चेन चुराने का काम करते थे. इसी साल 4 अगस्त को शहर में मोदी रोड पर गाडिया भवन के पास स्कूटी सवार महिला के गले पर झपट्टा मार सोने की चेन तोड़कर भाग गए थे. इसी तरह पिछले महीने घर में घुसकर एक महिला गले की चेन तोड़ ली थी. फिर कुछ दिन बाद पैदल जा रही एक महिला की चेन तोड़कर फरार हो गए थे. गिरफ्तार दोनों आरोपी प्रदेश में कई जगह चेन तोड़ने व लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.
कोतवाल पवन चौबे ने बताया कि 4 अगस्त, 2024 को माननगर की रहने वाली कामिनी गुप्ता शाम 6:30 बजे अपनी बेटी को लेकर स्कूटी से घर जा रही थी. तभी मोदी रोड पर गाडिया भवन के पास पीछे से बाइक पर आए दो युवक झपट्टा मार कामिनी के गले से सोने की चेन तोड़कर फरार हो गए थे. इसी तरह पिछले महीने शहर में ही घर में घुसकर एक महिला की चेन तोड़ ली थी.
पढ़ें:चेन लूटने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार, गिरफ्तारी के दौरान हाथ-पैर फैक्चर, 12 सोने की चेन बरामद - 2 Chain Snatcher Arrested
आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे. सीसीटीवी फुटेज खंगाले. करीब 300 किलोमीटर पीछा कर अलवर व कोटपूतली बहरोड़ से आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकडे़ गए आरोपियां की पहचान तारिया उर्फ दारा सिंह (24) पुत्र भोपाल और विक्रम पुत्र (28) रामपत के रूप में हुई. आरोपियों के खिलाफ प्रदेश के अलग-अलग थानों में लूटपाट के कई मामले दर्ज हैं. आरोपियों की गैंग में 9 से 10 सदस्य हैं. बाकी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पढ़ें:चेन स्नैचिंग और लूट करने वाली गैंग का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार, दो दर्जन से ज्यादा वारदातों का खुलासा - two accused arrested
गैंग के सदस्य जहां भी लूटपाट की घटना को अंजाम देते हैं, वहां पिकअप लेकर जाते हैं. पिकअप के अंदर दो बाइक साथ में रखते हैं. पिकअप को सुरक्षित जगह खड़ी कर बाइक से लूटपाट की घटना को अंजाम देते हैं. उसके बाद वापस बाइक को पिकअप में डालकर फरार हो जाते. आरोपियों को पकड़ने में कोतवाली थाने के कांस्टेबल प्रवीण कुमार अहम भूमिका रही.