छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ 10वीं 12वीं बोर्ड रिजल्ट, 10वीं में सिमरन 12वीं में महक ने किया टॉप - CGBSE RESULT - CGBSE RESULT

CGBSE RESULT, CG BOARD 10TH RESULT, CGBSE 12TH BOARD RESULT 2024 छत्तीसगढ़ 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी हो गया है. स्टूडेंट्स cgbse.nic.in, cg.results.nic.in, results.cg.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं.

CGBSE RESULT 2024
छत्तीसगढ़ 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 9, 2024, 9:33 AM IST

Updated : May 9, 2024, 1:32 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल(CGBSE RESULT) की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. रिजल्ट घोषणा के साथ ही बोर्ड के छात्रों का इंतजार भी खत्म हो गया है. मंडल के ऑडिटोरियम में बोर्ड की अध्यक्ष रेणु पिल्ले ने रिजल्ट घोषित किया. दसवीं और 12वीं के स्टूडेंट्स इस वेबसाइट cgbse.nic.in, cg.results.nic.in, results.cg.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

10वीं 12वीं बोर्ड में लड़कियां टॉपर: बोर्ड परीक्षा में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है. हायर सेकेंड्री में 80.74 प्रतिशत छात्र छात्राएं पास हुए. 10वीं बोर्ड में 75.64 प्रतिशत छात्र छात्राएं पास हुए.

10वीं में जशपुर की छात्रा टॉपर: जशपुर की सिमरन ने 10वीं बोर्ड में टॉप किया. सिमरन को 99.50 प्रतिशत अंक मिले. गरियाबंद की होनिशा को सेकेंड रैंक, 98.83 प्रतिशत अंक मिले. जशपुर के ही श्रेयांश को थर्ड रैंक हासिल हुआ. श्रेयांश को 98.33 प्रतिशत अंक मिले.

स्वामी आत्मानंद स्कूल की छात्रा टॉपर: हाई स्कूल की टॉपर जशपुर की सिमरन स्वामी आत्मानंद स्कूल की छात्रा है. रिजल्ट का पूरा श्रेय अपने माता पिता को दिया है. सिमरन ने बताया कि "साइंस, मैथ्स, हिंदी, आईटी सब्जेक्ट रहा है और सभी सब्जेक्ट पर पढ़ाई लगभग बराबर ही रही है. हर रोज 5 से 6 घंटे पढ़ाई करती थी." ETV भारत से सिमरन के पिता ने बात की. उन्होंने कहा -"बेटी ने गर्व से सिर ऊंचा कर दिया है.वह जो भी करना चाहे उसे सहयोग दिया जाएगा."

कोरबा के एक ही स्कूल की 2 छात्राएं मेरिट टॉप 10 में: कोरबा के सरस्वती शिशु मंदिर ढेलवाडी की गामिनी कंवर ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में पांचवा और कृतिका कुमारी कंवर ने मेरिट में दसवां स्थान हासिल किया. दोनों ही बच्चियां आदिवासी वर्ग से आती हैं.

बिलासपुर की छात्रा वेदांतिका ने हासिल किया पांचवा नंबर:बिलासपुर की वेदांतिका शर्मा ने 10वीं बोर्ड में पांचवां स्थान हासिल किया. वेदांतिका को 96 प्रतिशत अंक मिले.

12वीं में महासमुंद की महक अग्रवाल टॉपर:12वीं बोर्ड में महासमुंद की महक अग्रवाल ने टॉप किया. महक को 97.40 प्रतिशत, 12वीं में बलौदाबाजार की सेकेंड टॉपर कोमल अंबिष्ट. जशपुर की आयुषी गुप्ता थर्ड टॉपर.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छात्रों का बढ़ाया हौसला:सीएम साय इस समय ओडिशा लोकसभा चुनाव के लिए चुनावी रैली कर रहे हैं. बुधवार को सीएम विष्णुदेव साय ने एक्स पर छात्र छात्रों को सीजी बोर्ड रिजल्ट की बधाई दी है. सीएम ने छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए ये भी कहा कि "अगर किसी कारण आप नंबर की दौड़ में उतने आगे नहीं भी बढ़ पाए हो, तो चिंता की बात नहीं है. निराश होने की जरूरत नहीं. छत्तीसगढ़ सरकार आपके अभिभावक की तरह आपके साथ है. जीवन में हमेशा आगे बढ़ें. "

कब हुई सीजी 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा: छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से 21 मार्च तक हुई. 12वीं बोर्ड की परीक्षा 1 मार्च से 23 मार्च तक हुई.

बोर्ड परीक्षा में छात्रों की संख्या: इस बार दसवीं बोर्ड परीक्षा में लगभग 3,50,000 से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए. 2,50,000 से ज्यादा छात्रों ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी.

इस अक्षय तृतीया पर बन रहा यह शुभ संयोग, कब है सोना चांदी खरीदने का शुभ मुहूर्त, जानिए - Akshaya Tritiya 2024
सीबीएसई 10वीं और 12वीं रिजल्ट डेट हुई कंफर्म , कैसे और कहां चेक करें नतीजे,पढ़िए पूरी खबर - CBSE RESULT 2024
लिव इन रिलेशनशिप एक कलंक, यह वेस्टर्न कंट्री से लाई गई सोच: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट - Chhattisgarh High Court
Last Updated : May 9, 2024, 1:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details