रायपुर: भारतीय जनता पार्टी ने मीनल चौबे को मेयर पद का प्रत्याशी बनाया है. अपना नामांकन दाखिल करने से पहले मीनल चौबे ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि हम इस बार इतिहास बदलने जा रहे हैं. रायपुर नगर निगम और सभी वार्डों में कमल खिलने वाला है. बीजेपी मेयर कंडिडेट मीनल चौबे ने कांग्रेस के महापौर पर भ्रष्टाचार करने के गंभीर आरोप लगाए. मीनल चौबे ने कहा कि 15 साल तक कांग्रेस ने जनता को छलने का काम यहां किया है. विकास के नाम पर सिर्फ सपने दिखाए हैं, किया कुछ नहीं.
मेयर कंडिडेट की नामांकन रैली: मीनल चौबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ में चार इंजन की सरकार है. विकास का काम रफ्तार के साथ अब रायपुर नगर निगम में होगा. लोगों की जो भी जरुरतें नगर निगम से हैं वो पूरी होंगी. बीजेपी विधायक राजेश मूणत ने कहा कि आज महिलाओं की आबादी 50 फीसदी है. कांग्रेस को आधी आबादी में से भी कोई महिला महौपार उम्मीदवार नहीं मिल पाई. कांग्रेस का ये फैसला चिंता का सबब है. बृजमोहन अग्रवाल को रायपुर की जिम्मेदारी मिली है.
मंगलवार को नामांकन का अंतिम दिन: तय तारीख के मुताबिक आज नामांकन का अंतिम दिन है. नामांकन के अंतिम दिन सभी उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंच रहे हैं. नामांकन दाखिल करने से पहले बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने जोरदार अभिनंदन मीनल चौबे का भाजपा कार्यालय में किया. गाजे बाजे के साथ महिला कार्यकर्ता विशाली रैली के रुप में नामांकन के लिए निकलीं.
नामांकन रैली में दिग्गजों का दम: मीनल चौबे की नामांकन रैली में बीजेपी के दिग्गज नेता भी शामिल हुए. बीजेपी सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक और चुनाव संचालक राजेश मूणत, विधायक पुरंदर मिश्रा, संजय श्रीवास्तव सहित कई बड़े नेता शामिल हुए. आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए कलेक्ट्र दफ्तर के भीतर मीनल चौबे और बीजेपी के वरिष्ठ नेता ही नामांकन दाखिल करने गए. मीनल चौबे ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि हम रायपुर के सभी 70 वार्डों में जीत दर्ज करेंगे. रायपुर नगर निगम से कांग्रेस का राज खत्म होने वाला है.