छत्तीसगढ़ एसआई भर्ती परीक्षा परिणाम को लेकर अभ्यर्थियों से गृहमंत्री ने की चर्चा - CG SI RECRUITMENT EXAM
CG SI RECRUITMENT EXAM छत्तीसगढ़ एसआई भर्ती परीक्षा परिणाम को लेकर अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के बाद गृहमंत्री ने उनसे चर्चा की. साथ ही उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.
रायपुर: एसआई भर्ती परीक्षा परिणाम की मांग को लेकर गृहमंत्री के निवास पहुंचे अभ्यार्थी दिनभर बंगले पर ही डटे रहे. आखिरकार रात को गृहमंत्री विजय शर्मा से उनकी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत हुई. इस दौरान विजय शर्मा ने अभ्यर्थियों की बात को गंभीरता से सुना और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.
गृहमंत्री ने दिया आश्वासन: गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा, "वे अभी रायपुर में नहीं है. 4 तारीख को वापस लौटेंगे. उसके बाद अधिकारियों से बातचीत कर परीक्षा परिणाम से संबंधित विस्तृत जानकारी देंगे." इस दौरान विजय शर्मा ने अभ्यर्थियों से धैर्य बनाए रखने की अपील की और भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं पर गंभीरता से ध्यान दिया जा रहा है. शर्मा ने बताया कि रिजल्ट की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है. यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी प्रक्रियाएं निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से पूरी हो.
जानिए क्या है मामला: दरअसल, साल 2018 में शुरू हुई एसआई भर्ती प्रक्रिया साल 2024 तक पूर्ण नहीं हो सकी है. 6 साल बाद भी इस भर्ती प्रक्रिया के अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं.अब उनके सब्र का बांध टूटता जा रहा है. लगातार ये परीक्षा परिणाम को घोषित करने की मांग को लेकर आंदोलनरत है. धरना प्रदर्शन, कैंडल मार्च के बाद अभ्यर्थी गृहमंत्री के बंगले पर 10 तक देने पहुंचे.
कोरोना काल से अटका है मामला:पहले कोरोना महामारी की वजह से यह आंदोलन ठंडा पड़ गया. इसके बाद साल 2022 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार के शासनकाल में जून-जुलाई 2022 में शारीरिक परीक्षा, 29 जनवरी 2023 को प्रारम्भिक परीक्षा आयोजित की गई थी. वहीं 26 मई 2023 से 29 मई 2023 तक मुख्य परीक्षा चली. शारीरिक दक्षता परीक्षा 18 जुलाई 2023 से 30 जुलाई 2023 तक हुई. साक्षात्कार परीक्षा 17 अगस्त 2023 से 8 सितंबर 2023 तक आयोजित की गई. सभी प्रक्रियाएं पूरी हो जाने के बावजूद रिजल्ट अभी तक जारी नहीं किया गया है, जिसकी वजह से अभ्यर्थियों में गुस्सा है.