छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला: सीबीआई का दावा, सीजीपीएससी के पूर्व प्रमुख ने भतीजों से साझा किए थे प्रश्न पत्र - CG RECRUITMENT SCAM

छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला की जांच कर रही सीबीआई ने दावा किया कि सीजीपीएससी के पूर्व प्रमुख पर अपने भतीजों के साथ प्रश्न पत्र साझा किया.

CG Recruitment Scam
छत्तीसगढ़ पीएससी घोटाला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 19, 2025, 11:35 AM IST

रायपुर : सीबीआई ने दावा किया है कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी ने दिशा-निर्देशों में फेरबदल किया. इतना ही नहीं टामन सिंह ने सीजीपीएससी-2021 परीक्षा के प्रश्नपत्र अपने दो भतीजों के साथ पहले ही साझा कर दिए, जिससे राज्य सेवाओं में उनके चयन में आसानी हो गई.

रायपुर की विशेष अदालत में आरोप पत्र पेश : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 16 जनवरी को कथित सीजीपीएससी घोटाले में अपना पहला आरोप पत्र रायपुर की एक विशेष अदालत में दायर किया था. इस आरोप पत्र में पूर्व अध्यक्ष सोनवानी और छह अन्य का नाम शामिल है. यह घोटाला पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान प्रकाश में आया था.

पूर्व अध्यक्ष ने दिशानिर्देशों में किया बदलाव : सीबीआई की चार्जशीट के अनुसार, 14 जुलाई 2021 की एक बैठक में तमन सिंह सोनवानी ने दिशानिर्देशों में बदलाव किया. जिसमें ‘रिश्तेदार’ शब्द को ‘परिवार’ से बदल दिया और ‘भतीजे’ शब्द को बाहर करने के लिए ‘परिवार’ की परिभाषा को संशोधित किया. ताकि अपने भतीजों की मदद की जा सके, जिन्हें सीजीपीएससी 2021 की परीक्षा देनी थी. परीक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों के अनुसार, यदि सीजीपीएससी के अध्यक्ष और सदस्यों का कोई करीबी रिश्तेदार या परिवार का सदस्य परीक्षा देता है, तो पदाधिकारी स्वयं को चयन प्रक्रिया से दूर रखेंगे.

आरोप पत्र में कहा गया है कि उस वर्ष, मेसर्स एकेडी प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड के अरुण द्विवेदी को नियुक्ति निकाय की तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक ने सीजीपीएससी राज्य सिविल सेवा परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा के लिए दो प्रश्नपत्र तैयार करने का निर्देश दिया था. उन्हें प्रश्नपत्र तैयार करने और प्रश्नपत्रों का संशोधन करने का ठेका दिया गया था.

इन आरोपियों की गिरफ्तारी : अन्य आरोपी व्यक्ति सोनवानी के भतीजे नितेश सोनवानी और साहिल सोनवानी, सीजीपीएससी के तत्कालीन उप नियंत्रक परीक्षा ललित गणवीर, श्री बजरंग पावर एंड इस्पात लिमिटेड के निदेशक श्रवण कुमार गोयल, उनके बेटे शशांक गोयल और बहू भूमिका कटियार हैं. सभी सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

सीजीपीएससी 2021 घोटाला : 16 नवंबर 2021 को विभिन्न श्रेणियों में 171 पदों को भरने के लिए सीजीपीएससी 2021 परीक्षा का विज्ञापन प्रकाशित किया गया था. भर्ती निकाय को 1,29,206 उम्मीदवारों से आवेदन प्राप्त हुए. इसके बाद 2020-2022 की अवधि के दौरान सीजीपीएससी परीक्षाओं में कथित गड़बड़ी की शिकायत सामने आई. आरोप लगाया गया कि परीक्षा के जरिए डिप्टी कलेक्टरों, पुलिस उपाधीक्षकों और अन्य वरिष्ठ सरकारी पदों के चयन में कथित पक्षपात किया गया. इसे लेकर राज्य में दर्ज दो मामलों की जांच अप्रैल में केंद्रीय एजेंसी सीबीआई ने अपने हाथ में ली थी.

ऐसे किया गया प्रश्न पत्रों का हेरफेर : सीबीआई के अनुसार, एकेडी प्रिंटर्स ने दोनों प्रश्नपत्रों के अंतिम मसौदे तैयार किए और उन्हें सीलबंद लिफाफे में समीक्षा के लिए वासनिक के पास भेजा. इन्हें फर्म के एक विशेष संदेशवाहक महेश दास के माध्यम से जनवरी 2022 में भेजा गयाा. बाद में दास ने वासनिक के घर से एक सीलबंद लिफाफा लिया, जहां एक अन्य व्यक्ति, जिसकी बाद में पहचान तमन सिंह सोनवानी के रूप में हुई, मौजूद था.

आरोप पत्र में कहा गया है कि दास कोलकाता गया और लिफाफा द्विवेदी को सौंप दिया. जिसमें सीजीपीएससी 2021 प्रारंभिक परीक्षा के प्रश्न पत्र थे, जिसे वासनिक ने सोनवानी के परामर्श से विधिवत अनुमोदित किया था. अपनी जांच का हवाला देते हुए सीबीआई ने दावा किया कि वासनिक और सोनवानी को पता था कि परीक्षा में कौन से प्रश्न पूछे जाने थे, जो 13 फरवरी 2022 को निर्धारित थी. 26 से 29 मई, 2022 के बीच आयोजित मुख्य परीक्षा के लिए भी इसी तरह की पद्धति अपनाई गई थी.

11 मई 2023 को आया अंतिम परिणाम : मुख्य परीक्षा के परिणाम 22 अगस्त 2022 को घोषित किए गए, जिसमें 509 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए. साक्षात्कार के बाद 11 मई 2023 को अंतिम परिणाम घोषित किया गया, जिसमें विभिन्न पदों के लिए 170 अभ्यर्थियों का चयन हुआ. शशांक गोयल, उनकी पत्नी भूमिका कटियार और नितेश डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित हुए, जबकि साहिल को पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) का पद मिला.

सोनवानी पर पद का दुरुपयोग का आरोप : सीबीआई की चार्जशीट में आरोप लगाया गया है कि तमन सिंह सोनवानी ने अपने आधिकारिक पद का "दुरुपयोग" किया. उन्होंने परीक्षा से पहले अपने भतीजों नितेश और साहिल के साथ प्रश्नपत्र साझा किए. इसके अलावा, सोनवानी और गणवीर ने श्री बजरंग पावर एंड इस्पात लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक श्रवण कुमार गोयल के साथ मिलीभगत करके उनके बेटे शशांक और बहू भूमिका को प्रश्न पत्र भेजे.

45 लाख रुपये की रिश्वत का खुलासा : आरोप पत्र में कहा गया है कि सोनवानी के परिवार द्वारा नियंत्रित ग्रामीण विकास समिति (जीवीएस) नामक एक गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) ने प्रश्नपत्रों के बंटवारे के एवज में गोयल की कंपनी से 45 लाख रुपये की रिश्वत ली. केंद्रीय एजेंसी ने कहा कि जीवीएस-जीजामगांव ने एनजीओ द्वारा संचालित "कला महाविद्यालय (कॉलेज) के निर्माण/विस्तार" के लिए कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत बजरंग पावर एंड इस्पात से 50 लाख रुपये मांगे थे. जिसमें सोनवानी सदस्य थे और गणवीर कोषाध्यक्ष थे.

सीएसआर समिति के सदस्य श्रवण कुमार गोयल चार्जशीट के मुताबिक, फर्म की सीएसआर समिति के सदस्य श्रवण कुमार गोयल ने अन्य सदस्यों को गुमराह किया और जीवीएस को 20 लाख रुपये और 25 लाख रुपये (दो किस्तों में) मंजूर करने की सिफारिशें मिली. यह पैसा 2 मार्च 2022 और 18 मई 2022 को जीवीएस के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया गया.

सीबीआई का दावा : सीबीआई ने दावा किया है कि गोयल को अच्छी तरह पता था कि कॉलेज के निर्माण/विस्तार के लिए सीएसआर फंड जारी नहीं किया जा सकता. क्योंकि यह कंपनी अधिनियम 2013 की अनुसूची VII, धारा 135 में उल्लिखित गतिविधियों में शामिल नहीं है.

अभी और खुलासे हैं बाकी, जांच जारी : सीबीआई के आरोप पत्र में यह भी कहा गया है कि एफआईआर में कुछ आरोपों से संबंधित जांच लंबित है. इनमें सीजीपीएससी 2021 परीक्षा के बाद डिप्टी कलेक्टर और अन्य पदों पर अन्य उम्मीदवारों के चयन की जांच, वासनिक की भूमिका, सहायक प्रोफेसर की भर्ती में कथित गड़बड़ी (सीजीपीएससी 2021 परीक्षा के अलावा एफआईआर में आरोपों में से एक) शामिल है.

(सोर्स - पीटीआई)

अभिनेता सैफ अली खान अटैक केस, संदिग्ध को दुर्ग से मुंबई ले जाएगी पुलिस
उधनापुर के व्यापारी से लाखों की साइबर ठगी, आरोपी कोलकाता से गिरफ्तार
गीदम के व्यापारी और परिवार पर जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details