रायपुर: ईवीएम मशीन में गड़बड़ी को लेकर दीप्ति दुबे ने बड़ा बयान दिया है. दीप्ति दुबे रायपुर नगर निगम से कांग्रेस की महापौर उम्मीदवार हैं. उन्होंने कहा कि यह गड़बड़ी कहीं ना कहीं चुनाव परिणाम को प्रभावित करने के लिए की गई है, हालांकि उनका यह भी कहना था कि उन्हें रायपुर की जनता पर भरोसा है और वह अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं.
रायपुर से कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी दीप्ति दुबे ने किया मतदान: रायपुर नगर निगम से कांग्रेस महापौर की उम्मीदवार दीप्ति दुबे ने मतदान किया. वह अपने पति पूर्व महापौर प्रमोद दुबे के साथ वार्ड क्रमांक 47 ब्राह्मण पारा वार्ड स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 648 पर पहुंची. वहां पर दीप्ति अपने पति के साथ मतदाताओं की कतार में खड़ी रहीं और अपनी बारी का इंतजार किया. उसके बाद उन्होंने मतदान किया. इस दौरान प्रमोद दुबे ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया.