छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नगरीय निकाय चुनाव, रायपुर में मीनल चौबे ने किया मतदान, सुनील सोनी ने भी किया मतदान - CG NIKAY CHUNAV

नगरीय निकाय चुनाव के तहत प्रदेशभर में बीजेपी और कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी पोलिंग बूथ पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.

cg nagar nikay election 2025
बीजेपी कांग्रेस के महापौर प्रत्याशियों ने की वोटिंग (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 11, 2025, 10:48 AM IST

Updated : Feb 11, 2025, 5:27 PM IST

रायपुर : प्रदेश की राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हो गया है. रायपुर नगर निगम के 70 वार्डों में भी मतदान जारी है. वहीं, रायपुर नगर निगम के महापौर पद के लिए भाजपा प्रत्याशी मीनल चौबे ने राजधानी के चांगोरभाटा स्थित स्कूल पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे ने किया मतदान : भाजपा महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि पिछले 15 सालों से रायपुर नगर निगम में कांग्रेस की सरकार ने केवल भ्रष्टाचार किया है. ऐसे में अब रायपुर नगर निगम में भाजपा के महापौर होने से शहर का समुचित विकास होगा और एक नया सूरज खिलेगा.

रायपुर में मीनल चौबे ने किया मतदान (ETV Bharat Chhattisgarh)

माहौल भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में है. पहले पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा था कि अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा. बस कमल खिलने को तैयार है. 15 वर्षों के बाद शहर की सरकार कमल की सरकार रहेगी : मीनल चौबे, भाजपा की महापौर प्रत्याशी, रायपुर

"मुझे सब वोट देने के लिए तैयार बैठे": पिछले 10 दिनों तक प्रचार को लेकर उन्होंने कहा कि लगातार 10 दिनों तक मैं जनता के पास पहुंचने का प्रयास किया है. जनता का प्रेम और आशीर्वाद मुझे मिला है. मातृ शक्ति प्रसन्न और अभिभूत है. वोटर भाजपा को वोट देने के लिए तैयार बैठे हैं. मैं लगातार 15 वर्षों तक नगर निगम में संघर्ष की हूं. इसके साथ ही भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई है. जनता के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी है. इसलिए मुझे सब वोट देने के लिए तैयार बैठे हैं."

मीनल चौबे ने कहा कि नगर निगम रायपुर के मूल दायित्व के अलावा मेरी प्राथमिकता रहेगी कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए, महिलाओं को सम्मान दिलाने के लिए, महिलाओं को साक्षर बनाने के लिए काम करती रहूं : मीनल चौबे, भाजपा की महापौर प्रत्याशी, रायपुर

भाजपा विधायक सुनील सोनी ने किया मतदान : रायपुर में सभी जनप्रतिनिधि अपने-अपने वार्ड के मतदान केंद्रों में जाकर सुबह से अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. रायपुर दक्षिण के भाजपा विधायक सुनील सोनी ने परिवार सहित राजधानी के महाराणा प्रताप स्कूल में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में पार्षद और महापौर सबसे बड़ी कड़ी होती है.

भाजपा विधायक सुनील सोनी ने किया मतदान (ETV Bharat Chhattisgarh)

मतदाताओं से वोट करने की अपील : मतदाताओं को संदेश देते हुए बीजेपी मेयर कैडिडेट मीनल चौबे ने कहा कि रायपुर शहर के मतदाताओं से यह अपील करना चाहूंगी कि वे घर से बाहर निकले और अपने मताधिकार का प्रयोग करें. यह प्रजातंत्र है. एक सुंदर रायपुर शहर बनाने के लिए साफ सुथरी और ईमानदार सरकार के लिए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करें.

नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग: धमतरी के तीन वार्ड में ईवीएम खराब, मतदान रुका
छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में वोटिंग, शहर की सरकार का पब्लिक करेगी फैसला
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2025 : 173 निकायों में मतदान, 33 निर्विरोध जीते, 15 को आएंगे नतीजे
Last Updated : Feb 11, 2025, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details