छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती मेरिट सूची जारी, दावा आपत्ति की तारीख तय - ANGANWADI ASSISTANT RECRUITMENT

आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती में मेरिट सूची के बाद दावा आपत्ति की तारीख तय कर दी गई है.

Narayanpur Anganwadi Assistant Recruitment
आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 11, 2024, 5:21 PM IST

नारायणपुर : एकीकृत बाल विकास परियोजना बेनूर अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों के लिए आवेदन मंगवाए गए थे. जिसकी मेरिट सूची जारी कर दी गई है. मेरिट सूची को लेकर यदि किसी भी अभ्यर्थी को दावा आपत्ति है तो उसे अपना आवेदन 18 अक्टूबर 2024 तक कार्यालयीन समय सुबह 10.30 से लेकर शाम 5.30 बजे तक जमा करना होगा.

कैसे करें दावा आपत्ति :एकीकृत बाल विकास परियोजना बेनूर में डाक पत्र या स्वयं उपस्थित होकर अपना दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं. नियत अवधि के बाद किसी प्रकार की शिकायत या दावा आपत्ति प्रस्तुत करने पर विचार नहीं किया जाएगा. इसके लिए संबधित प्रार्थी, आवेदक स्वयं जिम्मेदार होंगे।

नारायणपुर में भी दावा आपत्ति के लिए समय तय :नारायणपुर एकीकृत बाल विकास परियोजना अंतर्गत छोटेडोंगर हेतु कार्यकर्ता सहायिका की रिक्त पद पर के लिए आवेदन मंगवाए गए थे.जिसका मूल्यांकन योग्यता क्रम सूची का प्रकाशन किया गया है. मूल्यांकन योग्यता सूची का प्रकाशन बाल विकास परियोजना छोटेडोंगर एवं जनपद पंचायत कार्यालय नारायणपुर के सूचना पटल में चस्पा किया गया है. यदि किसी उम्मीदवार को किसी प्रकार की कोई दावा आपत्ति हो तो बाल विकास परियोजना छोटेडोंगर में 15 अक्टूबर 2024 तक कार्यालयीन समय 5.30 बजे तक (शासकीय अवकाश को छोड़कर) दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं.समयावधि के बाद प्रस्तुत दावा आपत्ति पर कोई विचार नही किया जाएगा.

कोरिया और जशपुर में हो रही आंगनबाड़ी में भर्ती, इन पदों के लिए करिए अप्लाई

बस्तर संभाग में सरकारी नौकरियां, कांकेर में ड्राइवर तो कोंडागांव मक्का प्रोसेसिंग प्लांट में बंपर भर्ती
अक्टूबर का महीना जॉब का सीजन, होंगे कई नौकरी वाले एग्जाम, यहां जानिए पूरी जानकारी - October Month job season

ABOUT THE AUTHOR

...view details