धमतरी : छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका बुधवार को धमतरी के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने जिला पंचायत कार्यालय परिसर जिला प्रशासन की बैठक ली. बैठक में शासन की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की गई. राज्यपाल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि धमतरी में विकास की भारी संभावना मौजूद है.
शासन की फ्लैगशिप योजनाओं पर की चर्चा : राज्यपाल रमेन डेका ने धमतरी कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में शासन की फ्लैगशिप योजनाओं की चर्चा की. राज्यपाल श्री डेका ने कहा कि शासन की फ्लैगशिप योजनाओं का क्रियान्वयन धरातल पर सुनिश्चित किया जाए. पात्र हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जाए. बैठक में राज्यपाल श्री डेका ने जिले में जल और पर्यावरण संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली.
राज्यपाल ने फ्लैगशिप योजनाओं पर की चर्चा (ETV Bharat)
पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों को सराहा :इस अवसर पर जिला प्रशासन ने आमजनों को जल संरक्षण से जोड़ने और उन्हें जागरूक करने संबंधी लघु फिल्म को राज्यपाल के समक्ष प्रस्तुत किया. राज्यपाल ने कहा कि जिले में जल और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सराहनीय प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए पूरा जिला प्रशासन बधाई के पात्र हैं. राज्यपाल ने जिले में "एक पेड़ मां के नाम" के तहत लगाए गए पौधों की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि लगाए गए पौंधों को जीवित रखने लोगों को जागरूक करें और पौधों को संरक्षित रखें.
टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की ली जानकारी : राज्यपाल ने जिले में टीबी उन्मूलन के तहत चलाए गए कार्यक्रमों की जानकारी ली. उन्होंने जिले में टीबी के कुल जांच, पॉजिटिव मरीजों की संख्या, निक्षय पोषण योजना के तहत लाभान्वित हितग्राही, निक्षय मित्र पंजीयन आदि के बारे में पूछा. राज्यपाल डेका ने कहा कि जिले के 10 टीबी मरीजों को निक्षय मित्र बन वे सहयोग प्रदाय करेंगे. इसमें रेडक्रॉस को भी जोड़ने की बात उन्होंने कही.
प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर दिए निर्देश : राज्यपाल ने जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने आवासों की जानकारी लेते हुए कहा कि सभी आवासों को गुणवत्ता व समय का ध्यान रखते हुए पूरा कराएं. साथ ही हितग्राही से संबंधित जानकारी की सूचना प्रदर्शित की जाए. राज्यपाल ने एनसीसी को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि बच्चों को एनसीसी के प्रति प्रोत्साहित करें. एनसीसी से बच्चों के शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक क्षमता का विकास होता है.