छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खूंखार नक्सली हिड़मा के गांव पूवर्ती पहुंचे डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस अशोक जुनेजा - ASHOK JUNEJA VISITED HIDMA VILLAGE

खूंखार नक्सली हिड़मा के गांव पूवर्ती का छत्तीसगढ़ पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने गुरुवार को दौरा किया.

Ashok Juneja visited Naxalite Hidma village in Bastar
महानिदेशक अशोक जुनेजा ने किया दौरा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 17, 2024, 10:33 PM IST

Updated : Oct 17, 2024, 10:46 PM IST

बस्तर:साल 2024 में पुलिस को नक्सली मोर्चे पर लगातार मिल रही सफलता को देखते हुए एक बार फिर से बस्तर में सुरक्षाबल के बड़े अधिकारियों ने दौरा किया. नक्सल संगठन में सबसे खूंखार माओवादी लीडर के गांव पूर्वती में स्थापित किए गए सुरक्षाकैम्प में सीआरपीएफ के डीजी और छत्तीसगढ़ पुलिस के पुलिस महानिदेशक पहुंचे. साथ ही नक्सली मोर्चे पर तैनात अधिकारियों और जवानों की हौसला अफजाई की.

दो दिवसीय दौरे पर अशोक जुनेजा:इस बारे में बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि सीआरपीएफ के डीजी अनीश दयाल और छत्तीसगढ़ पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा अपने दो दिवसीय बस्तर प्रवास पर थे. बस्तर प्रवास में उन्होंने बीजापुर जिला और सुकमा जिले का भ्रमण किया. 16 अक्टूबर को बीजापुर में पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक बुलाई गई, जिसमें वर्तमान परिस्थितियों की संयुक्त समीक्षा की गई. साथ ही नक्सल विरोधी अभियान के दौरान अधीनस्थ थाना, चौकी, कैम्प में सावधानी बरतते हुए सतर्कतापूर्वक कर्तव्य का निर्वहन करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा नक्सल विरोधी अभियान को संचालित करने का दिशा निर्देश दिया गया. बीजापुर में DRG, बस्तर फाइटर्स और अन्य स्थानीय कमांडर्स की बैठक भी ली.

बस्तर खूंखार नक्सली हिड़मा (ETV Bharat)

विकास कार्यों को लेकर दिया गया दिशा निर्देश: बता दें कि सीआरपीएफ के डीजी सुकमा जिले के पूवर्ती गांव में स्थापित कैम्प में गुरुवार को पहुंचे. पुलिस के अधिकारियों और सुरक्षाबलों की आयोजित सैनिक सम्मेलन में हिस्सा लिया.साथ ही उपस्थित सभी जवानों का उत्साहवर्धन किया. इसके अलावा बस्तर में संयुक्त रूप से किए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान को संचालित करने, सुरक्षाकैम्प स्थापित करने, सड़क निर्माण कार्य सुरक्षा, निर्माणाधीन पूल-पुलिया, सामुदायिक पुलिसिंग और नियद नेल्लानार योजना के तहत किए जा रहे विकास कार्यों को लेकर दिशा निर्देश दिया.

नक्सली कमांडर हिड़मा के गांववालों ने लोकतंत्र के मंदिर को करीब से देखा, सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम से की मुलाकात
खूंखार नक्सली हिड़मा के गांव में लगा मेडिकल कैंप, माओवादी कमांडर की मां ने कराया हेल्थ चेकअप
Naxalite Commander Hidma: कौन है नक्सली कमांडर हिड़मा, जिसने लाल आतंक से बस्तर को किया तबाह
Last Updated : Oct 17, 2024, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details