छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सैकड़ों सालों से मनाया जा रहा तीजा पर्व, कांग्रेस हर चीज में करती है राजनीति: अरुण साव - Arun Sao on Tija Pora tihar - ARUN SAO ON TIJA PORA TIHAR

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने सीएम निवास में आयोजित तीजा पोरा पर्व के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि तीज त्योहार सैकड़ो सालों से मनाया जा रहा है. कांग्रेस का काम ही है हर चीज में सियासत करना.

Arun Sao on Tija Pora tihar
डिप्टी सीएम अरुण साव से खास बातचीत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 2, 2024, 7:45 PM IST

डिप्टी सीएम अरुण साव का कांग्रेस पर अटैक (ETV Bharat)

रायपुर: एक बार फिर छत्तीसगढ़ी में तीज-त्यौहार को लेकर सियासी पारा हाई है. मुख्यमंत्री निवास में सोमवार को तीजा पोरा के कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उपमुख्यमंत्री अरुण साव शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. अरुण साव ने कहा कि तीज-त्योहार सैकड़ों सालों से मनाया जा रहा है, लेकिन कांग्रेस को भ्रम है कि उन्होंने इसका आविष्कार किया है."

सीएम निवास में मनाया गया तीजा पोरा पर्व: डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि, "छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ की माताएं बहनें बहुत प्रसन्न हैं. आज उनके स्वागत में यह मुख्यमंत्री निवास सजा हुआ है. हमारे छत्तीसगढ़ की संस्कृति परंपरा तीजा पोरा पर्व पर विष्णु देव साय ने माताओं-बहनों को आमंत्रित किया है. मुख्यमंत्री निवास में उनका स्वागत किया गया. यह हमारे लिए गौरव की बात है. साथ ही आज माताओं-बहनों के खाते में महतारी वंदन की किस्त भी जारी की जा गई है."

कांग्रेस हर चीज में करती है राजनीति: कांग्रेस का कहना है कि सीएम हाउस में तीजा पोरा तिहार की शुरुआत हमने की थी. इस सवाल के जवाब में अरुण साव ने कहा कि, " कांग्रेस ने इन परम्पराओं को शुरू नहीं किया था. वह झूठ बोलते हैं, यह सैकड़ों सालों से मनाया जा रहा है. हर घर में ये आयोजन होता है. हम इस परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं. कांग्रेस हर चीज में राजनीति करती है. उन्हें भ्रम है कि छत्तीसगढ़ के तीज त्योहारों का आविष्कार उन्होंने किया है, लेकिन छत्तीसगढ़ की संस्कृति परंपरा का यह हिस्सा है."

बता दें कि कांग्रेस ने सीएम साय पर तीज-त्यौहार को लेकर नकल करने का आरोप लगाया है. इस पर डिप्टी सीएम ने कहा कि ये परम्परा सैकड़ों सालों से चली आ रही है. कांग्रेस का काम ही है हर चीज में सियासत करना.

"दिखावे के लिए साय सरकार ने किया तीजा पोरा उत्सव, हमारी दी गई छुट्टी को किया रद्द": पूर्व सीएम भूपेश बघेल
महतारी वंदन योजना की किस्त जारी, 70 लाख महिलाओं के खाते में राशि ट्रांसफर
महतारी वंदन योजना की किस्त जारी, 70 लाख महिलाओं के खाते में राशि ट्रांसफर - mahtari vandana yojana

ABOUT THE AUTHOR

...view details