बालोद:नगरीय निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी अपनी ताकत झोंक रही है. पार्टी के सभी बड़े नेता वार्डों में जाकर शहर की सरकार बनाने के लिए जनता से अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांग रही है. छत्तीसगढ़ के बड़े भाजपा नेताओं का दावा है कि त्रिपल इंजन की सरकार बनाकर हर वर्ग के लोगों का विकास होगा. लेकिन बागी प्रत्याशी कहीं ना कहीं भारतीय जनता पार्टी का समीकरण बिगाड़ने में लगे हैं. ऐसे बागियों के खिलाफ पार्टी ने एक्शन शुरू कर दिया है.
बालोद में भाजपा का एक्शन: बालोद में भारतीय जनता पार्टी ने 23 कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की है. बालोद जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख के अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने जिले के 23 पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है.
बागियों पर भाजपा की कार्रवाई (ETV Bharat Chhattisgarh)
बालोद नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशियों पर कार्रवाई
नगर पालिका दल्ली राजहरा अध्यक्ष पद के प्रत्याशी - संतोष देवांगन
नगर पंचायत अर्जुंदा अध्यक्ष पद के प्रत्याशी -प्रणेश जैन, रोमन सोनकर
नगर पंचायत डौंडीलोहारा अध्यक्ष पद के प्रत्याशी - प्रेम भंसाली
बागियों पर भाजपा की कार्रवाई (ETV Bharat Chhattisgarh)