छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नगरीय निकाय चुनाव: भाजपा ने की बागियों पर कार्रवाई, 23 पदाधिकारी 6 साल के लिए निष्कासित - CG NIKAY CHUNAV 2025

CG BJP takes action against rebels in Balod 23 officials expelled for 6 years

CG NIKAY CHUNAV 2025
बागियों पर भाजपा की कार्रवाई (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 5, 2025, 7:36 AM IST

बालोद:नगरीय निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी अपनी ताकत झोंक रही है. पार्टी के सभी बड़े नेता वार्डों में जाकर शहर की सरकार बनाने के लिए जनता से अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांग रही है. छत्तीसगढ़ के बड़े भाजपा नेताओं का दावा है कि त्रिपल इंजन की सरकार बनाकर हर वर्ग के लोगों का विकास होगा. लेकिन बागी प्रत्याशी कहीं ना कहीं भारतीय जनता पार्टी का समीकरण बिगाड़ने में लगे हैं. ऐसे बागियों के खिलाफ पार्टी ने एक्शन शुरू कर दिया है.

बालोद में भाजपा का एक्शन: बालोद में भारतीय जनता पार्टी ने 23 कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की है. बालोद जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख के अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने जिले के 23 पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

बागियों पर भाजपा की कार्रवाई (ETV Bharat Chhattisgarh)

बालोद नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशियों पर कार्रवाई

  1. नगर पालिका दल्ली राजहरा अध्यक्ष पद के प्रत्याशी - संतोष देवांगन
  2. नगर पंचायत अर्जुंदा अध्यक्ष पद के प्रत्याशी -प्रणेश जैन, रोमन सोनकर
  3. नगर पंचायत डौंडीलोहारा अध्यक्ष पद के प्रत्याशी - प्रेम भंसाली
बागियों पर भाजपा की कार्रवाई (ETV Bharat Chhattisgarh)



ये पार्षद भी शामिल

  1. नगर पालिका दल्ली राजहरा वार्ड प्रत्याशी - 09 मेवा पटेल, 19 मोईनुद्दीन, 26 टी ज्योति, 05 जीवन साहू, 23 प्रदीप बाघ
  2. गुण्डरदेही नगर पंचायत वार्ड नंबर -05 शुभम तिवारी, 06 आरती सोनकर, 07 मीना सोनकर
  3. अर्जुंदा नगर पंचायत वार्ड नंबर-01-प्रभा सोनकर, 03-रोशन सिन्हा, 03-थिनेश्वरी सोनकर, 08-दिलीप ठाकुर, 09-योगेश देवांगन, 11-शत्रुधन यादव, 12-ईश्वर देवांगन
  4. नगर पंचायत डौंडी लोहारा वार्ड नंबर 02-ममता शर्मा
  5. नगर पंचायत चिखलाकसा वार्ड नंबर 03-राजकुमार विश्वकर्मा, 03-वीरेंद्र पासवान, 12-पुनम घुरिया
बेमेतरा नगरीय निकाय चुनाव, पार्टी से बागी कार्यकताओं को अरुण साव की चेतावनी
छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव: आज जारी होगा कांग्रेस का घोषणापत्र, दिग्गजों को मिली जिम्मेदारी
राजनांदगांव में निकाय चुनाव का दंगल, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर साधा निशाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details