लखनऊ: लोकसभा चुनाव की घोषणा को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग ( Central Election Commission team in UP) की सक्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. इसको लेकर राज्यों के दौर भी शुरू हो गए हैं. केंद्रीय चुनाव आयोग के अधिकारियों की उत्तर प्रदेश में दौरे की शुरुआत गुरुवार को हुई. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्त अरुण गोयल के साथ भारत निर्वाचन आयोग की टीम का लखनऊ एयरपोर्ट पर हुआ आगमन शाम करीब 4 बजे हो गया.
चुनाव आयोग की टीम उत्तर प्रदेश में चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिलेगी. साथ ही राजनीतिक दलों के पदाधिकारी से भी मुलाकात करेगी. पुलिस, आयकर, एनफोर्समेंट डिपार्मेंट और आबकारी विभाग के अधिकारियों से अलग-अलग दिनों में मुलाकात की जाएगी. इन बैठकों में चुनाव संचालन संबंधी जरूरी दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए जाएंगे.
कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने भारत निर्वाचन आयोग की टीम से की मुलाकात:कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाता सूची को लेकर हर बार उठने वाले सवालों को भारत निर्वाचन आयोग के सामने रखा. कांग्रेस ने भारत निर्वाचन आयोग से मतदाता सूची में एकरूपता रखने की मांग की है. गुरुवार को लखनऊ भारत निर्वाचन आयोग के डेलिगेशन से उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने भारत निर्वाचन आयोग के सदस्यों के सामने मतदाता सूची में नाम वोटर के नाम कटने का विषय उठाया.