उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिव की नगरी काशी में हनुमान जयंती की धूम, सीएम योगी ने भी किया पूजन-अर्चन - Hanuman Jayanti 2024

हनुमान जयंती के मौके पर पूरा वाराणसी प्रभु श्री राम और प्रभु हनुमान की भक्ति में लीन दिखाई दे रहा है. संकट मोचन मंदिर में भक्तों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी हुई है. साथ ही सीएम योगी ने पूरे प्रदेश वासियों को अपने सोशल मीडिया एक्स प्लेटफॉर्म से हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 23, 2024, 10:29 AM IST

वाराणसी: शिव की नगरी काशी में आज सुबह से ही शिव के 11वें रुद्र अवतार भगवान हनुमान की जयंती का उत्साह हर किसी के अंदर देखने को मिल रहा है. वाराणसी के प्रसिद्ध संकट मोचन मंदिर में एक तरफ जहां भक्तों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी हुई है, तो वहीं वाराणसी के अलग-अलग हिस्से से हनुमान ध्वज यात्रा का आयोजन किया गया है, जो सुबह से ही जारी है. 20 सालों से लगातार निकाली जा रही हनुमान प्रभात फेरी का वृहद आयोजन काशी में किया गया है. जिसमें अलग-अलग झांकियों के साथ बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी देखने को मिली है.

शिव की नगरी काशी में हनुमान जयंती की धूम

हनुमान जयंती के मौके पर काशी का कण कण जय हनुमान जय श्री राम के गगन भेदी नारों के साथ गूंज रहा है. आज सुबह से ही शिव के रुद्र अवतार भगवान हनुमान की जयंती को लेकर लोगों के अंदर गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. वाराणसी के अलग-अलग हनुमान मंदिरों में भक्तों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है. वहीं हनुमान जी का प्रतिरूप और कंधे पर भगवान हनुमान के स्वरूप को उठाकर भक्त ध्वज यात्रा का आयोजन कर रहे हैं. आज सुबह संकट मोचन मंदिर के अलावा अलग-अलग हिस्सों से हनुमान ध्वज यात्रा निकाली गई है, जो शहर के तमाम हिस्सों में दिखाई दे रही है. हनुमान जयंती के मौके पर पूरा शहर प्रभु श्री राम और प्रभु हनुमान की भक्ति में लीन दिखाई दे रहा है.

इसे भी पढ़े-हनुमान जयंती पर आज लखनऊ में इन रूटों पर बदला रहेगा ट्रैफिक, घर से निकलने से पहले जान लें - Hanuman Jayanti 2024

सीएम योगी ने दी हनुमान जयंती की शुभकामनाएं:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चैत्र शुक्ल पूर्णिमा के दिन हनुमान जयंती के पावन अवसर पर मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर में बजरंग बली की प्रतिमा के समक्ष वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन किया और आरती उतारी. इस अवसर पर उन्होंने सभी नागरिकों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं देने के साथ ही, लोगों के अरोग्यमय, सुखमय, समृद्धमय और शांतिमय जीवन के लिए प्रभु हनुमान से प्रार्थना की. सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट भी लिखा है, 'श्री हनुमान जयंती की प्रदेश वासियों एवं सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं! अष्ट सिद्धि और नौ निधियों के दाता, प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, श्री हनुमान जी की कृपा सभी पर बनी रहे। संपूर्ण सृष्टि में सुख-शांति व समृद्धि का वास हो, उनसे यही प्रार्थना है. ॐ हनुमते

संकट मोचन मंदिरों में भक्तों की उमड़ी भीड़

काशी के विभिन्न संकट मोचन मंदिरों में भक्तों ने किया दर्शन:धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में आज हनुमान जयंती के अवसर पर विभिन्न हनुमान मंदिरों में सूर्य उदय के साथ ही भगवान संकट मोचन का दर्शन करने के लिए भक्तों की लंबी कतार देखने को मिली. वहीं, काशी के प्रसिद्ध संकट मोचन मंदिर में मंगल आरती के बाद हजारों की संख्या में भक्तों ने संकट मोचन महाराज का दर्शन प्राप्त किया. इस दौरान मंदिर प्रांगण को फूलों से सजाया गया था. हर कोई संकट मोचन महाराज की एक झलक पाने को बेताब नजर आया. भक्तों ने हर हर महादेव के साथ जय श्री राम और संकट मोचन महाराज के नारे भी लगाए.

यह भी पढ़े-राम नगरी में एक नवाब ने बनवाई थी अयोध्या की हनुमानगढ़ी, पढ़िए इसके पीछे की कहानी...

ABOUT THE AUTHOR

...view details