रुड़की:हरिद्वार के रुड़की में एक कारोबारी की कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप और पर्स चोरी करने का मामला सामने आया है, दरअसल कारोबारी की कार रूड़की टाकिज के पास खड़ी हुई थी इसी दौरान टप्पेबाज ने घटना को अंजाम दिया, टप्पेबाज ने कार में रखी हजारों की नकदी और अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया, वहीं टप्पेबाजी की ये करतूत पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, वहीं पीड़ित कारोबारी द्वारा पुलिस को मामले की तहरीर दी गई है, पुलिस अब मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
गाड़ी में रखा था लैपटॉप और कारोबारी की पत्नी का पर्स:जानकारी के मुताबिक रूड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पश्चिमी अंबर तालाब मोहल्ला निवासी शोभित वर्मा की सिविल लाइन बाजार में घड़ी की दुकान है.
शुक्रवार की रात शोभित अपनी पत्नी के साथ सिविल लाइन में रुड़की टाकिज के पास एक होटल में खाना खाने के लिए गए थे, उन्हाेंने अपनी कार रुड़की टाकिज के पास एचडीएफसी बैंक के नजदीक खड़ी की थी, उनके जाने के बाद बाइक पर सवार होकर आए टप्पेबाज ने पत्थर मारकर गाड़ी का शीशा तोड़ा और कार में रखा लैपटॉप और उनकी पत्नी का पर्स लेकर मौके से फरार हो गया.