रायपुर : छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग में आज बुधवार को 2 मैच होने हैं. पहला मैच दोपहर 3:15 बजे से बस्तर बायसंस और बिलासपुर बुल्स के बीच होगा. वहीं दूसरा मुकाबला रात 8:00 बजे से रायपुर राइनोस और राजनांदगांव पैंथर्स के बीच खेला जाएगा. नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सीसीपीएल 2024 के सारे मुकाबले खेले जा रहे हैं.
रायगढ़ लायंस ने बस्तर बायसंस को दी पटखनी: इससे पहले 11 जून को छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग के पहले मैच में रायगढ़ लायंस और बस्तर बायसंस के बीच पहला मैच खेला गया. इस मैच में बस्तर बायसंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए थे. बस्तर बायसस की ओर से आलोक साहू ने 52 रन और विशाल कुशवाहा ने 22 गेंद में 47 रन बनाए. वहीं रायगढ़ लायंस की ओर से आयुष ठाकुर ने चार ओवर में 44 रन देकर दो विकेट लिए.
बारिश की वजह से मैच थोड़ी देर रूका : इस बीच बारिश की वजह से मैच को रोकना पड़ा. बारिश के बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी रायगढ़ लायंस को 5 ओवर में 51 रनों का लक्ष्य दिया गया. जिसे रायगढ़ लायंस ने 3.3 ओवर में हासिल कर मैच जीत लिया. रायगढ़ लायंस की ओर से ऋषभ तिवारी ने सर्वाधिक 26, देव आदित्य सिंह ने 24 रन बनाए. इस मैच के लिए प्लेयर ऑफ द मैच विशाल कुशवाहा, मोस्ट सिक्सेस अवार्ड विशाल कुशवाहा को, सुपर स्ट्राइकर के तौर पर देव आदित्य सिंह और परफेक्ट कैच के लिए आशीष पांडे को पुरस्कृत किया गया.