छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग 2024, बस्तर बाईसंस और रायगढ़ लायंस ने दर्ज की जीत - CCPL 2024 - CCPL 2024
CCPL 2024 छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत हो गई है. शनिवार को हुए पहले मुकाबले में बस्तर बाईसंस ने तो दूसरे मुकाबले में रायगढ़ लायंस ने जीत दर्ज कर सीरीज में विजयी आगाज किया है. दोनों मैच में चारों टीमों के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला.
रायपुर : छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग 2024 का आयोजन 7 जून से किया गया. 8 जून को शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में दो मैच खेला गया. पहला मैच बस्तर बाईसंस और सरगुजा टाइगर्स के बीच हुआ. वहीं दूसरा मैच राजनांदगांव पैंथर्स और रायगढ़ लायंस के बीच खेला गया.
बस्तर बाईसंस ने किया विजयी आगाज : सीरीज के पहले मैच में सरगुजा टाइगर्स ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया. बल्लेबाजी करने उतरी बस्तर बाईसंस ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 204 रन बनाए. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी सरगुजा टाइगर्स 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 182 रन ही बना सकी. बस्तर बाईसंस ने 22 रनों से इस मैच को जीत कर अपनी विजयी शुरुआत की है. बस्तर बाईसंस और सरगुजा टाइगर्स के बीच हुए मैच में विजय यादव को प्लेयर ऑफ द मैच, आशुतोष सिंह को मोस्ट सिक्सर, संगीत सोनी को सुपर स्ट्राइकर और बिन्नी सैमुअल को परफेक्ट कैच का पुरस्कार दिया गया.
दोनों टीमों के खिलाड़ियों का दिखा दम : बस्तर बाईसंस की ओर से संगीत सोनी ने 43 गेंद पर शानदार 84 रन बनाए और विशाल कुशवाहा ने 8 गेंद में 24 रन बनाए. वहीं सरगुजा टाइगर्स के ओर से कप्तान आशुतोष सिंह ने सबसे ज्यादा 40 गेंद में 42 रन बनाए. बस्तर बाईसंस की ओर से विजय यादव ने चार ओवर में 24 रन देकर चार विकेट लिए, जबकि सौरभ मजूमदार ने एक विकेट लिया. बस्तर बाईसंस की ओर से स्नेहिल चड्ढा ने तीन ओवर में 28 रन देकर दो विकेट झटके.
रायगढ़ लायंस की दहाड़ राजनांदगांव पस्त : दूसरे मैच में राजनांदगांव पैंथर्स और रायगढ़ लाइंस के बीच मैच खेला गया, जिसमें राजनांदगांव पैंथर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. राजनांदगांव पैंथर्स पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर कुल 164 रन बनाए. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी रायगढ़ लायंस ने 18.2 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर 167 बना लिए और 7 विकेट से जीत दर्ज किया. दूसरे मैच में दीपक यादव प्लेयर आप द मैच रहे. वहीं पवन परनाते को बेस्ट सिक्सर, दीपक यादव को सुपर स्ट्राइकर और आदित्य सिंह को परफेक्ट कैच का पुरस्कार दिया गया.
दूसरे मैच में हुआ कड़ा मुकाबला : राजनांदगांव पैंथर्स की ओर से पावन परनाते 33 गेंदों में शानदार 59 रन और ऐश्वर्य मौर्य ने 25 गेंदों में 35 रन बनाए. रायगढ़ लायंस की ओर से प्रवीण कुमार यादव ने चार ओवर में 3 विकेट तथा आयुष सिंह ने दो विकेट हासिल किया. रायगढ़ लायांस की ओर से ऋषभ तिवारी ने सर्वाधिक 47 गेंदों में 58 रन बनाए, जबकि दीपक यादव ने 44 रनों का योगदान दिया. वही राजनांदगांव पैंथर्स की ओर से धनंजय यादव ने 4 ओवर में 25 रन देकर एक विकेट हासिल किए.