लखनऊः CBSE 10वीं का कंपार्टमेंट रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों को सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक साइट cbse.nic.in पर जाना होगा. यहां से वह परीक्षा से संबंधित रिजल्ट को देख सकते हैं. इसके साथ ही स्कोर कार्ड को भी डाउनलोड कर सकते हैं.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं का कंपार्टमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। इन कंपार्टमेंट एग्जाम में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in पर जाना होगा. इसके बाद आपको रिजल्ट से संबंधित लिंक मिलेगा. आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा. इसमें आपको अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडिमट कार्ड आईडी, डेट ऑफ बर्थ समेत पिन दर्ज करना होगा. इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा. आप चाहें तो इस रिजल्ट को डाउनलोड भी कर सकते हैं या फिर इसका प्रिंट निकलवा सकते हैं.