रायपुर :सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट की तारीख की घोषणा कर दी है.आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम 20 मई के बाद घोषित किए जाएंगे. जो छात्र सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं परिणाम 2024 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं,वे अपने दस्तावेज तैयार रखें. एक बार परिणाम घोषित होने के बाद, छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, results.nic.in, cbse.nic.in से अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
कहां चेक करें रिजल्ट :आधिकारिक वेबसाइट, cbseresults.nic.in के मुताबिक 'दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए सीबीएसई बोर्ड के परिणाम 20 मई 2024 के बाद घोषित हो सकते हैं.' अनुमान है कि 10वीं और 12वीं के नतीजे एक ही दिन घोषित होंगे. जो छात्र कक्षा 10वीं या 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट और डिजिलॉकर, उमंग ऐप सहित दूसरे ऐप पर नवीनतम जानकारी देख सकते हैं.