छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीबीएसई 12TH बोर्ड रिजल्ट: रायपुर के साहेब सिंह होरा ने पूरे प्रदेश में किया टॉप, साइकोलॉजी में है रुझान - cbse board result 2024

सीबीएसई ने 12वीं और दसवीं के बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. रायपुर के साहेब सिंह होरा ने 12वीं में टॉप कर पूरे छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है.

CBSE BOARD RESULT 2024
यपुर के साहेब सिंह होरा ने 12वीं में किया टॉप (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 13, 2024, 11:12 PM IST

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

रायपुर:सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इसमें रायपुर के 12वीं के छात्र साहेब सिंह होरा ने छत्तीसगढ़ में टॉप किया है. उन्होंने 12वीं बोर्ड में 97.6 फीसदी अंक हासिल किया है. छात्र के परिजन बच्चों के रिजल्ट को लेकर काफी संतुष्ट हैं. वो अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. परिजनों की ख्वाहिश है कि उनका बच्चा आगे चलकर IAS अधिकारी बने. छत्तीसगढ़ के टॉपर साहेब सिंह होरा से ईटीवी भारत ने बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें दोस्त, परिवार और टीचर का पूरा सहयोग मिला, जिसके कारण उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया. अपने परिवार और समाज के साथ ही पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है.

"10 से 12 घंटे करता था पढ़ाई":टॉपर छात्र साहेब सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि, "अपने रिजल्ट को लेकर अच्छा फील हो रहा है. अपने परिणाम को लेकर संतुष्ट हूं. बोर्ड एग्जाम के पहले मैंने टाइमटेबल सेट किया था. शाम को 6 बजे सोने के बाद रात को 12 बजे उठकर पढ़ाई किया करता था. जिसका नतीजा आज सामने है. रात 12 बजे उठकर शाम 6 बजे तक बीच में ब्रेक लेकर लगातार पढ़ाई करता था. इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट थोड़ा हार्ड था. पढ़ाई में परिवार ने पूरा साथ दिया है. परिवार के साथ ही स्कूल के टीचर और दोस्तों का भी पूरा सहयोग मिला. 1 दिन में कम से कम 10 से 11 घंटे पढ़ाई किया करता था. फेलियर लाइफ का एक पार्ट है. हम फेलियर से ही सीखते हैं. जिनके मार्क्स कम या परसेंट कम आए हैं. उन्हें हताश या निराश होने की जरूरत नहीं है. मेहनत करके आगे बढ़िए."

साइकोलॉजी में रुझान:वहीं, टॉपर साहेब की मां ने कहा कि, "आज हम बहुत खुश हैंं, ऐसा लग रहा है कि घर पर कोई त्यौहार का माहौल है. घर वालों को पहले से ही पता था कि उनका बेटा टॉप करेगा. इसका खेलकूद में इंटरेस्ट नहीं था और पढ़ाई में इंटरेस्ट था. हम इसे IAS अधिकारी बनाना चाहते हैं, लेकिन उसका रुझान साइकोलॉजी की तरफ है."

पिता का मैरिज गार्डन का कारोबार: साहेब सिंह के पिता राजू होरा ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि, "यह हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. इसके साथ ही इस प्रदेश के लिए भी गौरव का विषय है. हमारा मैरिज गार्डन का कारोबार है. जब मैं वापस रात को 12 बजे घर आता था तब मेरा बेटा सोकर उठता था. हम अपना काम खत्म करके लौटते थे, तो हमारे बेटे का सोकर उठना और पढ़ने का काम शुरू होता था. बेटा शाम को 6:00 बजे सोने के बाद रात को 12:00 बजे उठकर पढ़ाई शुरू करता था. हर दिन 15 से 16 घंटे पढ़ाई किया करता था. "

बता दें कि रायपुर के श्याम नगर के रहने वाले साहेब सिंह होरा रायपुर के डूंडा स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल के छात्र हैं. उन्होंने आर्ट्स सब्जेक्ट से 12वीं की परीक्षा दी है. इस उपलब्धि से साहेब सिंह का परिवार बेहद खुश है.

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट: बिलासपुर के प्रांशु और तनमया ने 10वीं में मारी बाजी, 99 फीसदी अंक लाकर किया कमाल - CBSE Board Result 2024
कोरोना काल में हो गई पिता की मौत, मां ने अकेले पाला, अब सीबीएसई बोर्ड में बेटा बना सरगुजा संभाग का टॉपर - CBSE Board Result 2024
सीजी बोर्ड के 10वीं 12वीं टॉपर्स को मिलेंगे 2 लाख, श्रम मंत्री ने की घोषणा, श्रमिकों के बच्चों का अलग से होगा सम्मान - CGBSE Toppers Get Rs 2 Lakh

ABOUT THE AUTHOR

...view details