रायपुर:सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इसमें रायपुर के 12वीं के छात्र साहेब सिंह होरा ने छत्तीसगढ़ में टॉप किया है. उन्होंने 12वीं बोर्ड में 97.6 फीसदी अंक हासिल किया है. छात्र के परिजन बच्चों के रिजल्ट को लेकर काफी संतुष्ट हैं. वो अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. परिजनों की ख्वाहिश है कि उनका बच्चा आगे चलकर IAS अधिकारी बने. छत्तीसगढ़ के टॉपर साहेब सिंह होरा से ईटीवी भारत ने बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें दोस्त, परिवार और टीचर का पूरा सहयोग मिला, जिसके कारण उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया. अपने परिवार और समाज के साथ ही पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है.
"10 से 12 घंटे करता था पढ़ाई":टॉपर छात्र साहेब सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि, "अपने रिजल्ट को लेकर अच्छा फील हो रहा है. अपने परिणाम को लेकर संतुष्ट हूं. बोर्ड एग्जाम के पहले मैंने टाइमटेबल सेट किया था. शाम को 6 बजे सोने के बाद रात को 12 बजे उठकर पढ़ाई किया करता था. जिसका नतीजा आज सामने है. रात 12 बजे उठकर शाम 6 बजे तक बीच में ब्रेक लेकर लगातार पढ़ाई करता था. इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट थोड़ा हार्ड था. पढ़ाई में परिवार ने पूरा साथ दिया है. परिवार के साथ ही स्कूल के टीचर और दोस्तों का भी पूरा सहयोग मिला. 1 दिन में कम से कम 10 से 11 घंटे पढ़ाई किया करता था. फेलियर लाइफ का एक पार्ट है. हम फेलियर से ही सीखते हैं. जिनके मार्क्स कम या परसेंट कम आए हैं. उन्हें हताश या निराश होने की जरूरत नहीं है. मेहनत करके आगे बढ़िए."