बुलंदशहर :सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 का परिणाम सोमवार को जारी कर दिया गया. इसमें डीपीएस के बच्चों ने जिले का नाम रोशन किया है. 12वीं की छात्रा वंदना शर्मा, गरिमा शर्मा और 10वीं के छात्र हर्षित अग्रवाल ने 99.2% अंक प्राप्त किए हैं. स्कूल का परीक्षा परिणाम दोनों ही कक्षाओं में बेहतर रहा.
कक्षा 12वीं में कला वर्ग से गरिमा और वंदना शर्मा ने 99.2 % अंक प्राप्त किए हैं. विज्ञान वर्ग में मोहक गुप्ता 99 % और वंश गोयल ने 97.8 % अंक प्राप्त किए. वाणिज्य वर्ग से अभिनव अग्रवाल ने 98.8 % जबकि विदुषी गुप्ता ने 98.2 % अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. कुल 257 में से 129 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं.
248 विद्यार्थियों का प्रतिशत 75 % से अधिक रहा. 68 विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का का लोहा मनवाया. दिल्ली पब्लिक स्कूल के 10वीं के हर्षित अग्रवाल ने 99.2 % अंक लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. प्रियांश भारद्वाज ने 98 % अंक लाकर दूसरा जबकि वैशाली गर्ग व वंश वर्मा ने 97.8 % अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया है.
विद्यालय के प्रधानाचार्य डीएस यादव ने इस परीक्षा परिमाण का श्रेय विद्यार्थियों की मेहनत, उनके माता-पिता का सहयोग एवं शिक्षकों को दिया. उन्होंने मेधावी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कहा कि कठिन परिश्रम से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है.