झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीबीआई की छापेमारी से सिरसी गांव में हड़कंप, 5 घंटे तक चली पूछताछ - CBI RAID IN HAZARIBAG

हजारीबाग के सिरसी गांव में सीबीआई की टीम ने छापेमारी की है. पूरे गांव में दहशत का माहौल है. मामला साइबर क्राइम से जुड़ा है.

CBI Raid in hazaribag
सीबीआई टीम के अधिकारी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 23, 2025, 3:16 PM IST

हजारीबाग: जिले के इचाक थाना क्षेत्र के सिरसी गांव में गुरुवार को सीबीआई की टीम ने छापेमारी की. यह छापेमारी राजू कुशवाहा के घर पर हुई. बताया जाता है कि राजू कुशवाहा के बेटे राहुल कुमार ने ऑनलाइन बैंक ट्रांजेक्शन किया था. इस मामले में सीबीआई ने छापेमारी की और उनके परिजनों से करीब चार घंटे तक पूछताछ की. टीम कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी अपने साथ लेकर पटना रवाना हो गई.

जानकारी के मुताबिक, राहुल कुमार रांची में पढ़ाई करता है और पार्ट टाइम जॉब भी करता है. उसने अपने खाते से पैसे निकालकर ट्रांजेक्शन किए थे. इसी मामले की जांच के लिए सीबीआई की टीम हजारीबाग पहुंची थी. हजारीबाग पहुंचने पर सीबीआई की टीम ने कोई जानकारी नहीं दी.

हजारीबाग में सीबीआई की छापेमारी (Etv Bharat)

जिन लोगों के घर पर सीबीआई ने छापेमारी की, उन्होंने पूरी घटना की विस्तृत जानकारी दी और कहा कि सीबीआई की टीम सुबह करीब 8:00 बजे पहुंची थी. उन्होंने 1:40 तक घर में मौजूद लोगों से पूछताछ की और महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने साथ ले गए.

राजू कुशवाहा ने कहा कि सीबीआई ने कुछ बिंदुओं को लिखवाया है. यह भी कहा गया है कि जब भी सीबीआई की ओर से नोटिस भेजा जाएगा, तो पटना आना होगा. इस कार्रवाई में आठ लोगों की टीम शामिल थी. मामला साइबर क्राइम से जुड़ा है. छापेमारी के दौरान सीबीआई की टीम ने कई पहलुओं की बारीकी से जांच की. टीम खास तौर पर पटना से सिरसी गांव आई थी. छापेमारी के बाद सिरसी गांव में चर्चा का माहौल है. लोग कयास लगा रहे हैं कि इस मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details