झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में एफसीआई गोदाम के ठेकेदार के घर पर सीबीआई की दबिश, अनाज गबन मामले में 5 घंटे तक चली छापेमारी - CBI raid in giridih

CBI action in giridih. गिरिडीह में सीबीआई की टीम ने दबिश दी है. एफसीआई से जुडे़ ठेकेदार के ठिकानों पर छापेमारी की है. सीबीआई ने पांच घंटे तक छापेमारी की.

CBI RAID IN GIRIDIH
गिरिडीह में सीबीआई की टीम ने दबिश दी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 4, 2024, 10:25 AM IST

Updated : Sep 4, 2024, 10:59 AM IST

गिरिडीहः केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने एफसीआई से जुड़े संवेदक के घर, गोदाम समेत कई स्थानों पर छापा मारा है. सीबीआई की टीम अभी कई बिंदुओं पर पड़ताल की. जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह सीबीआई की टीम के सभी पीजी गोदाम के अलावा संवेदक के घर पर दबिश दी.

जानकारी देते संवाददाता अमरनाथ सिन्हा (ईटीवी भारत)

बताया जाता है बुधवार की सुबह लगभग 6.30 बजे सीबीआई की टीम गिरिडीह पहुंची. अलग अलग वाहन पर सवार होकर सीबीआई के अधिकारी जिले में पहुंची. एक टीम शास्त्रीनगर स्थित रामजी पांडेय के घर पर पहुंची. यहां घर के सभी सदस्यों को रोके रखा, इसके बाद पूछताछ शुरू की गई. इस दौरान यहां सुरक्षा के लिए जवानों की तैनाती की गई. छापेमारी लगभग 5 घंटे तक चली. इस दौरान सीबीआई की टीम ने कागजात को खंगाला. पांच घंटे तक चली छापेमारी में सीबीआई को कई दस्तावेज मिले हैं, जिसे सीबीआई अधिकारी अपने साथ ले गए. हालांकि क्या कुछ मिला है इस बारे में सीबीआई अधिकारियों ने कुछ नहीं बताया है.

यहां बता दें कि रामजी पांडेय काफी चर्चित नाम है. सरिया में इनका गोदाम है. यहां यह भी बता दें कि कोरोना काल के दरमियान अनाज का बड़ा घोटाला भी गिरिडीह में हुआ था. यहां से हजारों टन अनाज भी गायब हो गया था. इसे लेकर प्रशासन जांच की बात कहती रही है.

Last Updated : Sep 4, 2024, 10:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details