राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भारतीय दूरसंचार सेवा के अधिकारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस, सीबीआई को तलाशी में घर से मिले 2.5 लाख नकद - CBI Raids On ITS Officer

भारतीय दूरसंचार सेवा (आईटीएस) के एक अधिकारी के खिलाफ सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया है. उनके अजमेर स्थित आवास की तलाशी में सीबीआई को 2.5 लाख रुपए मिले हैं.

तलाशी में घर से मिले 2.5 लाख कैश
तलाशी में घर से मिले 2.5 लाख कैश (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 22, 2024, 10:16 AM IST

जयपुर.भारतीय दूरसंचार सेवा (आईटीएस) के एक अधिकारी के खिलाफ सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया है. इसके बाद सीबीआई की टीमों ने अधिकारी और उनके परिजनों के आवास पर तलाशी अभियान चलाया. अजमेर स्थित आवास से सीबीआई को 2.5 लाख रुपए नकद मिले हैं.

सीबीआई की ओर से जारी प्रेस बयान के अनुसार, भारतीय दूरसंचार सेवा के अधिकारी कुंज बिहारी शर्मा ने राजस्थान में तैनाती के समय अपने और परिजनों के नाम पर संपत्ति अर्जित की थी. इसी को लेकर सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया है. इसके बाद सीबीआई की टीमों ने जयपुर, अजमेर और अहमदाबाद सहित पांच स्थानों पर उनके ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया. इस अभियान में अजमेर स्थित उनके आवास से 2.5 लाख रुपए नकद मिले हैं.

इसे भी पढ़ें: जल जीवन मिशन घोटाला : सीबीआई खंगाल रही टेंडर-वर्क ऑर्डर का रिकॉर्ड, अधिकारियों के साथ ही ठेकेदार और दलाल भी निशाने पर

तीन साल में 1.48 करोड़ की संपत्ति : सीबीआई की ओर से जारी बयान में आरोप लगाया गया है कि 1999 बैच के अधिकारी कुंज बिहारी शर्मा 2014 से 2017 के बीच राजस्थान में तैनात रहे. इस बीच उन्होंने अपने, पत्नी, मां और परिवार के अन्य लोगों के नाम पर जयपुर, अजमेर सहित अन्य स्थानों पर संपत्ति अर्जित की थी. राजस्थान में उनकी संपत्ति की कीमत 1,48,83,998 रुपए आंकी गई है.

प्राथमिक जांच के बाद दर्ज किया केस : सीबीआई ने इन आरोपों की प्राथमिक जांच के बाद अधिकारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया है. केस दर्ज करने के बाद जयपुर, अजमेर और अहमदाबाद स्थित पांच स्थानों पर सीबीआई की ओर से तलाशी अभियान चलाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details