नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने मंगलवार को दावा किया है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) बार बार समन भेजने के बावजूद जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार नहीं कर पाई तो अब सीबीआई से गिरफ्तार कराने की साजिश रची जा रही है. यदि केजरीवाल जेल जाएंगे तो वह जेल से ही सरकार चलाएंगे. वहीं, ईडी द्वारा शराब नीति घोटाले में अरविंद केजरीवाल पर 100 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार करने के आरोप का प्रेस नोट जारी करने पर AAP ने जमकर विरोध किया.
जांच में कुछ निकला है तो कोर्ट में पेश करेंःदरअसल, मनीष सिसोदिया को पहले CBI ने गिरफ्तार किया था, बाद में ईडी ने जेल से ही अरेस्ट कर लिया था. आतिशी ने कहा, "ईडी बार-बार समन दे रही है, लेकिन गिरफ्तार नहीं कर पा रही. ऐसे में ईडी ने दिल्ली जलबोर्ड के नए फर्जी केस में भी समन भेजा है. हमारा सवाल बस इतना है कि ईडी और सीबीआई कोई प्रमाण तो दे. ये लोग प्रमाण इसलिए नहीं दे पा रहे हैं क्योंकि कोई भ्रष्टाचार हुआ ही नहीं है. अगर जांच में कुछ निकला है तो कोर्ट में पेश करें और समन में लिखे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो रहा है.
ईडी ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली आबकारी नीति द्वारा 100 करोड़ रुपये की रिश्वत लेकर भ्रष्टाचार किया. इस पर आतिशी ने कहा कि मैं ईडी से पूछना चाहती हूं कि यही आरोप सुप्रीम कोर्ट में मनीष सिसोदिया की बेल पर बहस करने के दौरान लगाया था. कोर्ट ने अपने आदेश में स्पष्ट तौर पर कहा था कि ईडी द्वारा लगाए गए आरोप कोर्ट बहस कर खारिज कर चुकी है. क्योंकि कोई सुबूत नहीं था. आरोप खारिज करने के बाद फिर वही आरोप ईडी क्यों लगा रही है. क्या ईडी कोई राजनीतिक पार्टी है, जो पॉलिटिकल प्रेस रिलीज दे रही है? इससे यह बात स्पष्ट होता है कि ईडी भाजपा का राजनीतिक हथियार है