दिल्ली

delhi

संगम विहार में गोवंश का कटा सिर मिलने से तनाव, पुलिस ने आक्रोशित हो रहे लोगों को कराया शांत - Sangam Vihar Cattle found

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 21, 2024, 10:53 AM IST

Updated : Jun 21, 2024, 1:01 PM IST

Sangam Vihar Cattle found: संगम विहार इलाके में बीती शाम एक गोवंश का कटा सिर मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है बताया जा रहा है कि इससे पहले भी कई बार गोवंश के कटे अंग मिले हैं. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी चेक कर जांच की बात कर रही है लेकिन लोगों से मामले में शांति बनाए रखने की अपील की गई है.

इलाके में तनाव
इलाके में तनाव (SOURCE: ETV BHARAT)

नई दिल्ली: संगम विहार के J 2 गुप्ता कॉलोनी में मंदिर के नजदीक गली के एक नाले में गौवंश का कटा सिर मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. जैसे ही इलाके के लोगों ने गौवंश को देखा तुरंत पुलिस को सूचित किया गया. गौवंश होने की खबर पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी. पुलिस को इसके बारे मे सूचना दी गयी. मामले की गंभीरता को देखते हुए बड़ी संख्या मे पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच शुरू की गई.

पुलिस ने आक्रोशित हो रहे लोगों को कराया शांत (SOURCE: ETV BHARAT)

इलाके में इस तरह की घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल बन गया. मौके पर जिले के आला अधिकारी भी पहुंचे और सिचुएशन को कंट्रोल करने के लिए मोर्चा संभाला. मौके पर तनावपूर्ण माहौल था. पुलिस के आला अधिकारी सभी को समझाने की कोशिश करने लगे और किसी भी तरह से स्थिति ना बिगड़े इसके लिए इलाके मे फ्लैग मार्च करने लगे.

मौके पर पहुंचे दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि पुलिस को शाम 6.30 बजे कॉल मिली थी. पुलिस मौके पर तुरंत पहुंच गयी और जांच मे जुट गयी. पुलिस ने जांच के लिए पांच टीमें बनाई है और आसपास के सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है. पुलिस टीम ने दावा किया है कि कोई भी अगर इसमें दोषी पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई कि जाएगी.

मौके पर कई स्थानीय नेता भी पहुंच गए. पुलिस ने सभी से अपील कि इलाके में सौहार्दपूर्ण माहौल बनाकर रखें और पुलिस का सहयोग करें. मौके पर पहुंचे नेताओं ने कहा कि पिछले कई दिनों से लगातार इस इलाके में इस तरह की वारदातें हो रहे हैं. जैसे ही हमें जानकारी मिली हम तुरंत मौके पर पहुंचे हैं लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है. नेताओं का कहना है कि इलाके में कोई माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है.

ये भी पढ़ें-बारिश के बाद दिल्ली के तापमान में आई कुछ गिरावट, आज भी आसमान में छाए रह सकते हैं बादल

ये भी पढ़ें-शालीमार बाग इलाके में आधी रात फायरिंग, इलाके में मची सनसनी; गोलीबारी के पीछे बताया जा रहा लव एंगल

Last Updated : Jun 21, 2024, 1:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details