ETV Bharat / state

शलभ गोयल ने NCRTC के प्रबंध निदेशक का पदभार संभाला, भारतीय रेलवे में विभिन्न प्रमुख पदों पर दे चुके हैं सेवा - Shalabh Goyal took charges of NCRTC

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 2, 2024, 8:37 PM IST

Shalabh Goyal took over as Managing Director of NCRTC: भारतीय रेलवे विद्युत इंजीनियरिंग सेवा (1989 बैच) के अधिकारी शलभ गोयल ने पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक का पदभार ग्रहण किया है. वे इससे पहले मध्य रेलवे में मुख्य विद्युत लोकोमोटिव इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे. गोयल ने भारतीय रेलवे में विभिन्न पदों पर कार्य किया है, जिसमें मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे, रेल मंत्रालय तथा दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में प्रतिनियुक्ति पर कार्य करना शामिल है.

शलभ गोयल ने NCRTC के प्रबंध निदेशक का पदभार संभाला
शलभ गोयल ने NCRTC के प्रबंध निदेशक का पदभार संभाला (ETV BHARAT)

नई दिल्ली: शलभ गोयल (आईआरएसईई) ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) के प्रबंध निदेशक (एमडी) का कार्यभार आज से ग्रहण कर लिया है. उन्होंने भारतीय रेलवे में विशिष्ट करियर के साथ विभिन्न प्रमुख पदों पर कार्य करने का समृद्ध अनुभव हासिल किया है. शलभ गोयल, भारतीय रेलवे इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स सेवा (आईआरएसईई) के 1989 बैच के अधिकारी हैं.

आईआईटी रुड़की से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक के साथ साथ उन्होंने आईआईटी दिल्ली से Energy studies में स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की है. गोयल ने 2 जुलाई 2024 को एनसीआरटीसी में कार्यभार संभाला है. एनसीआरटीसी का कार्य राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में देश की पहली रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) परियोजना को लागू करना है. इसका उद्देश्य बेहतर कनेक्टिविटी और पहुंच के माध्यम से संतुलित और टिकाऊ शहरी विकास सुनिश्चित करना है.

शलभ गोयल एक बहुत ही महत्वपूर्ण मोड़ पर एनसीआरटीसी में शामिल हुए हैं, जब संगठन पूरे 82 किलोमीटर लंबे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर को निर्धारित समयसीमा के भीतर चालू करने के लिए तैयार है, जो एक बहुत ही जटिल और चुनौतीपूर्ण परियोजना है. तीन दशकों से अधिक के अपने शानदार करियर में, गोयल ने कई चुनौतीपूर्ण कार्यभार संभाले हैं.

जैसे रेल मंत्रालय के कार्यकारी निदेशक; मध्य रेलवे के मुंबई डिवीजन के डिवीजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम); मध्य रेलवे के मुख्य विद्युत लोकोमोटिव इंजीनियर; और एसडीजीएम/सीवीओ (पश्चिम रेलवे) आदि. डीआरएम के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कोविड-19 महामारी के चरम के बीच ट्रेन संचालन के प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा आवश्यक सेवाओं की निरंतरता और यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की.

ये भी पढ़ें : राजीव धनखेर ने दिल्ली मेट्रो के नए निदेशक 'परियोजना एवं योजना' का संभाला पदभार

एनसीआरटीसी भारत सरकार और दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के एनसीटी राज्यों की एक संयुक्त उद्यम कंपनी है, जो भारत सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में है. 82 किलोमीटर लंबा दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर भारत का पहला आरआरटीएस कॉरिडोर है जिसका संचालन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली मेट्रो में मनुज सिंघल ने निदेशक 'इन्फ्रास्ट्रक्चर' का संभाला पदभार

नई दिल्ली: शलभ गोयल (आईआरएसईई) ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) के प्रबंध निदेशक (एमडी) का कार्यभार आज से ग्रहण कर लिया है. उन्होंने भारतीय रेलवे में विशिष्ट करियर के साथ विभिन्न प्रमुख पदों पर कार्य करने का समृद्ध अनुभव हासिल किया है. शलभ गोयल, भारतीय रेलवे इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स सेवा (आईआरएसईई) के 1989 बैच के अधिकारी हैं.

आईआईटी रुड़की से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक के साथ साथ उन्होंने आईआईटी दिल्ली से Energy studies में स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की है. गोयल ने 2 जुलाई 2024 को एनसीआरटीसी में कार्यभार संभाला है. एनसीआरटीसी का कार्य राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में देश की पहली रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) परियोजना को लागू करना है. इसका उद्देश्य बेहतर कनेक्टिविटी और पहुंच के माध्यम से संतुलित और टिकाऊ शहरी विकास सुनिश्चित करना है.

शलभ गोयल एक बहुत ही महत्वपूर्ण मोड़ पर एनसीआरटीसी में शामिल हुए हैं, जब संगठन पूरे 82 किलोमीटर लंबे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर को निर्धारित समयसीमा के भीतर चालू करने के लिए तैयार है, जो एक बहुत ही जटिल और चुनौतीपूर्ण परियोजना है. तीन दशकों से अधिक के अपने शानदार करियर में, गोयल ने कई चुनौतीपूर्ण कार्यभार संभाले हैं.

जैसे रेल मंत्रालय के कार्यकारी निदेशक; मध्य रेलवे के मुंबई डिवीजन के डिवीजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम); मध्य रेलवे के मुख्य विद्युत लोकोमोटिव इंजीनियर; और एसडीजीएम/सीवीओ (पश्चिम रेलवे) आदि. डीआरएम के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कोविड-19 महामारी के चरम के बीच ट्रेन संचालन के प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा आवश्यक सेवाओं की निरंतरता और यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की.

ये भी पढ़ें : राजीव धनखेर ने दिल्ली मेट्रो के नए निदेशक 'परियोजना एवं योजना' का संभाला पदभार

एनसीआरटीसी भारत सरकार और दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के एनसीटी राज्यों की एक संयुक्त उद्यम कंपनी है, जो भारत सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में है. 82 किलोमीटर लंबा दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर भारत का पहला आरआरटीएस कॉरिडोर है जिसका संचालन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली मेट्रो में मनुज सिंघल ने निदेशक 'इन्फ्रास्ट्रक्चर' का संभाला पदभार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.