उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आचार संहिता के बाद एक्शन में दून पुलिस, चेकिंग के दौरान लाखों की नकदी बरामद - cash worth lakhs recovered Dehradun

Dehradun cash worth lakhs recovered, Checking campaign in Dehradun लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद पुलिस प्रशासन लगातार काम कर रहा है. इसी कड़ी में आज देहरादून में चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने लाखों की नकदी बरामद की.

Etv Bharat
आचार संहिता के बाद एक्शन में दून पुलिस

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 18, 2024, 9:17 PM IST

देहरादून:लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस एक्शन में है. थाना राजपुर क्षेत्र के अंर्तगत आज शाम को पुलिस और एफएसटी से संयुक्त टीम ने वाहन चेकिंग शुरू की. जिसमें टीम ने सात लाख रुपए बरामद किए. बरामद धनराशि की स्पष्ट जानकारी नहीं देने पर टीम ने धनराशि को जब्त कर लिया है.

लोकसभा चुनाव ने मद्देनजर आचार संहिता लागू होने के बाद एसएसपी द्वारा सख्ती के साथ पालन में आज एफएसटी और राजपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कैनाल रोड के पास बॉडीगार्ड में सघन वाहन चेकिंग के दौरान वाहन एक्सयूवी को रोक कर चेकिंग की गई. जिसमें सात लाख रुपए नगद बरामद हुए. वाहन चालक प्रमोद कुमार गर्ग निवासी गाजियाबाद हाल पता जोगीवाला से जब उक्त धनराशि के बारे में जानकारी ली गई. जिसमें संतोषजनक जवाब नहीं मिला. उसके बाद मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट ने धनराशि की फर्द बनाई. जिसके बाद धनराशि थाना राजपुर पुलिस के सुपुर्द की गई.

लोकसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा और शान्ति व्यवस्था के मद्देनजर आम जनता मे सुरक्षा और विश्वास बनाये रखने के उद्देश्य से आज थाना सहसपुर पुलिस द्वारा सीओ विकासनगर के नेतृत्व में पुलिस,पैरा मिलीट्री,आईटीबीपी के अधिकारियों और कर्मचारी के साथ थाना क्षेत्र के अंतर्गत खुशहालपुर, सहसपुर, रामपुर, सिंहनीवाला, सभावाला, धर्मावाला आदि स्थानों पर मिश्रित आबादी और सवेंदनशील क्षेत्रों पर मार्च करते हुए अराजक तत्वों को कड़ा संदेश दिया. साथ ही आम जन से चुनावों में निर्भीक और निष्पक्ष होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की. एसएसपी अजय सिंह ने बताया अर्न्तजनपदीय और अर्न्तराज्यीय बैरियरों और जनपद में बने आन्तरिक बैरियरों पर FST/SST टीमो को नियुक्त कर अवैध शराब और अवैध नकदी की रोकथाम के लिए प्रभावी चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details