गुमला:जिलेके जशपुर रोड स्थित एक शराब दुकान में चोरी की घटना हुई है. अपराधी छत काटकर अंदर घुसे और दुकान में रखे नकद पैसे के साथ 25 से 30 कार्टन शराब के ले गए. घटना की जानकारी सदर थाना की पुलिस को दी गई. पुलिस आगे की छानबीन में जुट गई है.
कमचार्रियों ने बताया कि जब वह दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो देखा कि समान बिखरा है और ऊपर छत का चदरा कटा हुआ है. वहीं, दुकान में रखे नकद पैसे और शराब की कुछ पेटी गायब है. इसके बाद कर्मचारियों ने दुकान का शटर बंद कर दिया और पुलिस को सूचना दी.
सूचना के मुताबिक 25 से 30 पेटी वाइन, जिसकी कीमत करीब 2,92,080 रुपये और 30 हजार रुपए नकद चोरी हुई है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि कितने नकद और शराब की पेटी चोरी हुई है. चोरी की इस घटना से लोगों में चर्चा का माहौल बना हुआ है कि बीच सड़क पर कैसे अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया.