भदोही: सपा विधायक जाहिद जमाल बेग के घर पर नौकरानी के आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार देर रात बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने भदोही सपा विधायक जाहिद जमाल बेग और उनकी पत्नी सीमा बेग के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. बाल कल्याण समिति के चेयरमैन पीसी उपाध्याय की संस्तुति पर श्रम विभाग ने केस दर्ज कराया है. मुकदमे में आत्महत्या करने वाली नौकरानी के साथ मारपीट और प्रताड़ित करने का भी उल्लेख किया गया है. इसके साथ ही सपा विधायक जाहिद जमाल बेग और उनकी पत्नी पर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा भी दर्ज किया है.
भदाेही नगर के मालिकाना मुहल्ले में विधायक जाहिद बेग के आवास पर रविवार की रात में 17 वर्षीय किशोरी ने आत्महत्या कर ली थी. उसके बाद अधिकारियों के निर्देश पर श्रम विभाग, बाल कल्याण समिति, जिला प्रोबेशन विभाग की टीम ने जांच की. उसी दौरान सर्रोईं गांव की एक किशोरी को बरामद किया. मेडिकल और बयान दर्ज करने के बाद नाबालिग नौकरानी को प्रयागराज स्थित बाल संरक्षण गृह भेजा गया.
शुक्रवार को उक्त मामले में बाल कल्याण समिति के चेयरमैन ने श्रम प्रवर्तन अधिकारी को विधिक कार्रवाई की संस्तुति करते हुए पत्र लिखा. श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने देर रात भदोही कोतवाली में विधायक जाहिद बेग और उनकी पत्नी सीमा बेग के खिलाफ बाल श्रम, बंधुआ श्रम समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया. मुकदमे में आत्महत्या करने वाली नौकरानी का उल्लेख किया गया है.