हापुड़: अमरोहा लोकसभा से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी दानिश अली को गढ़ विधानसभा क्षेत्र में सम्मेलन करना महंगा पड़ गया. उन पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया गया है. दानिश अली ने शनिवार को हापुड़ जिले के गढ़ विधानसभा के ली ग्रैंड होटल में एक परिचय सम्मेलन का आयोजन किया था. यह सम्मेलन बिना अनुमति के किया जा रहा था. जिसमें कांग्रेस, सपा व आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष और कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे. सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया था.
दानिश अली कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर ही रहे थे कि बिना अनुमति के कार्यक्रम करने की सूचना पर पुलिस और प्रशासन से अधिकारी और एफएसटी टीम के मजिस्ट्रेट कार्यक्रम में पहुंच गए और गठबंधन प्रत्याशी की ओर से किए जा रहे कार्यक्रम की अनुमति मांगी. अनुमति ना दिखाए जाने पर अधिकारियों ने कार्यक्रम की वीडियोग्राफी करनी शुरू कर दी. पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को वीडियो बनाता देख कार्यक्रम में मौजूद गठबंधन के कार्यकर्ता वहां से खिसकना शुरू कर दिया. जिसके बाद कार्यक्रम को तभी समाप्त कर दिया गया.