राजसमंद : शहर में कथित तौर पर फर्जी पट्टा बनाने के आरोप को लेकर नगरपरिषद सभापति अशोक टांक, पूर्व आयुक्त जनार्दन शर्मा सहित 10 लोगों के खिलाफ राजनगर थाने में प्रकरण दर्ज हुआ है. एससी-एसटी न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए सभी पहलुओं पर गहन जांच शुरू कर दी है.
राजनगर थाना प्रभारी रमेश मीणा ने बताया कि कुम्हारिया खेड़ा, नाथद्वारा निवासी भूपेंद्र कुमार खटीक की रिपोर्ट पर न्यायालय के आदेश पर राजनगर थाने में प्रकरण दर्ज हुआ है. देवथड़ी निवासी अंबालाल कुमावत उनके भाई दिनेशचंद्र कुमावत, पन्नालाल कुमावत, रेगर मोहल्ला राजनगर निवासी मांगीलाल रेगर, केलवा निवासी शंकरलाल रेगर, नगरपरिषद के तत्कालीन आयुक्त जनार्दन शर्मा, सभापति अशोक टांक, सौ फीट रोड राजसमंद निवासी मनीष देवपुरा, नाथद्वारा निवासी संजय कुमार सिंघवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. अब प्रकरण की जांच उप निरीक्षक पूराराम द्वारा की जा रही है.