बस्सी (जयपुर ग्रामीण):कानोता इलाके के ICFAI कॉलेज परिसर में हुई चाकूबाजी की घटना में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. ये घटना 19 नवंबर को स्पोर्ट्स एक्टिविटी के दौरान कॉलेज की एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ के विवाद के बाद हुई थी.
छेड़छाड़ को लेकर हुआ था विवाद : कानोता थाना प्रभारी उदय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में सुमेल निवासी शैलेन्द्र सिंह, मानसरोवर निवासी सागर राजपूत, कानोता निवासी काव्य सिंह और मानसरोवर निवासी तक्ष शर्मा शामिल हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि कॉलेज में चल रही स्पोर्ट्स एक्टिविटी के दौरान एक छात्रा से छेड़छाड़ और आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर विवाद शुरू हुआ था.
इसे भी पढ़ें-लड़की पर कमेंट करने को लेकर विवाद, ICFAI कॉलेज परिसर में चाकूबाजी
थाना प्रभारी ने बताया कि छात्रा ने इस घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी, जो कॉलेज परिसर में पहुंचे और समझाने का प्रयास किया. हालांकि, आरोपियों ने बाहर से अन्य युवकों को बुला लिया और झगड़ा बढ़ गया. इस झगड़े के दौरान आरोपियों ने एक व्यक्ति पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया. इतना ही नहीं, उन्होंने जीप चढ़ाने का भी प्रयास किया. पीड़िता के भाई ने इस संबंध में कानोता थाने में मामला दर्ज कराया था.मामले की जांच करते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है.