अजमेरःसरकारी नौकरी का झांसा देकर युवती का 4 वर्ष तक यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. आरोपी ने पीड़िता को रेलवे के आउट हाउस में रखा हुआ था. पीड़िता ने आरोपी पर मारपीट का आरोप भी लगाया है. पीड़िता ने रामगंज थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. पीड़िता का आरोप है कि चुंगल से निकलने पर आरोपी उस पर सोने की चेन और नकदी चुराने का झूठा आरोप लगा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रामगंज थाने के हेड कांस्टेबल शिवकुमार ने बताया कि पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. उसमें बताया गया कि युवती आरोपी वीरेंद्र मीणा से वह 2020 में संपर्क में आई थी. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि सरकारी नौकरी दिलवाने के बहाने वीरेंद्र मीणा ने उसे अपने घर में बंधक बनाकर रखा था. इस दौरान उसने दैहिक शोषण किया. इस बीच वह आरोपी के चुंगल से निकली तो आरोपी ने उस पर सोने की चेन और नगदी चुराने का आरोप लगाया.