राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

क्लास में छात्र ने की महिला प्रोफेसर से बदतमीजी, वीडियो जारी कर मांगी माफी - Misbehavior And Threat Case

Professor Misbehavior Case, उदयपुर की मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी में एक महिला प्रोफेसर के साथ बदतमीजी और उन्हें धमकाने का मामला सामने आया है. वहीं, महिला प्रोफेसर को धमकाने के आरोप में आरोपी छात्र को सस्पेंड कर दिया गया है. इधर, बदतमीजी करने वाले आरोपी छात्र ने अब वीडियो जारी कर माफी मांगी है.

Professor Misbehavior Case
महिला प्रोफेसर से बदतमीजी और धमकी देने का मामला (ETV BHARAT Udaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 27, 2024, 8:47 PM IST

Updated : Sep 27, 2024, 9:31 PM IST

वीडियो जारी कर मांगी माफी (ETV BHARAT Udaipur)

उदयपुर :मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी में एक महिला प्रोफेसर से बदतमीजी और उन्हें धमकाने का मामला सामने आया है. इस घटना का एक वीडियो भी अब सामने आया है, जिसमें छात्र महिला प्रोफेसर से बदतमीजी करते और उन्हें धमकी देते नजर आ रहा है. वहीं, इस मामले की शिकायत प्रताप नगर थाने में की गई है. थाना अधिकारी भरत योगी ने बताया कि कॉलेज प्रशासन की ओर से आरोपी छात्र को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही मामले की जांच के लिए प्रोफेसरों की एक कमेटी बनाई गई, जो सात दिनों में रिपोर्ट देगी. वहीं, कमेटी की जांच रिपोर्ट आने के बाद आरोपी छात्र के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी. इधर, बदतमीजी करने वाले आरोपी छात्र ने अब वीडियो जारी कर माफी मांगी है.

ये है पूरा मामला : दरअसल, यूनिवर्सिटी में गुरुवार को प्रोफेसर से बदतमीजी करने और धमकाने का मामला एकदम से वीडियो के सामने आने के बाद तूल पकड़ लिया. वहीं, इस मामले को लेकर एबीवीपी ने विरोध प्रदर्शन भी किया. यूनिवर्सिटी में फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में क्लास चल रहा था, तभी एक छात्र करीब 40 मिनट की देरी से क्लास रूम में पहुंचा. इस पर प्रोफेसर सोनू नागौरी ने जब छात्र को टोका और उससे देर से आने के पीछे की वजह जाननी चाही तो वो एकदम से गुस्सा हो गया. उसने महिला प्रोफेसर के साथ पहले तो बदतमीजी की और फिर उसके बाद उन्हें धमकी देनी शुरू कर दी. उसने प्रोफेसर से कहा कि उसके पिता कलेक्टर के साथ उठते-बैठते हैं. वो चाहें तो ऐसे चार कॉलेज बनवा सकते हैं. इतना ही नहीं आरोपी छात्र बदतमीजी करने के बाद क्लास रूम में थूक कर वहां से चला गया.

महिला प्रोफेसर से छात्र ने की बदतमीजी (ETV BHARAT Udaipur)

इसे भी पढ़ें -बीच सड़क पर युवती के साथ बदतमीजी करने वाला एएसआई गिरफ्तार - ASI arrested

इस मामले के तूल पकड़ने के बाद छात्र को सस्पेंड कर दिया गया. प्रोफेसर सोनू नागौरी ने इस घटना की शिकायत डायरेक्टर डॉ. मीरा माथुर से की. उसके बाद डायरेक्टर माथुर ने इस प्रकरण की जांच की बात कही. इसी बीच कॉलेज प्रशासन ने आरोपी छात्र को सस्पेंड कर दिया. इस घटनाक्रम की जांच के लिए प्रोफेसरों की एक कमेटी बनाई है, जो 7 दिनों में अपनी रिपोर्ट डायरेक्टर को सौंपेगी.

छात्र ने मांगी माफी :वहीं, महिला प्रोफेसर से बदतमीजी करने वाले आरोपी छात्र ने अब वीडियो जारी कर माफी मांगी है. उसने कहा कि वो अपने शब्दों को वापस लेता है और इसके लिए वो क्षमाप्रार्थी है. इसके अलावा उसने लोगों से उसके वीडियो को वायरल न करने की भी अपील की.

Last Updated : Sep 27, 2024, 9:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details