राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एटीएम बदलकर ठगी करने का मामला, खैरथल पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार - 2 accused arrested in Khairthal

खैरथल पुलिस ने भरतपुर निवासी दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों बदमाश एटीएम बदलकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे.

Khairthal police arrested two miscreants
खैरथल पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार (ETV Bharat Khairthal)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 18, 2024, 4:16 PM IST

एटीएम बदलकर ठगी के मामले में दो गिरफ्तार (ETV Bharat Alwar)

अलवर.खैरथल पुलिस ने एटीएम बदलकर ठगी करने वाली गैंग का खुलासा करते हुए दो बदमाशों को भरतपुर से गिरफ्तार किया गया है. साथ ही नगदी और वारदात में उपयोग ली गई गाड़ी जब्त की है.

खैरथल पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि परिवादी दीपक कुमार निवासी खैरथल ने 16 जून को रिपोर्ट दी कि हेमू कालाणी चौक पर अज्ञात लोगों ने उसका एटीएम बदलकर 38500 रुपए निकाल लिए. परिवादी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. जिस पर टीम गठित कर बदमाशों को पकड़ने के लिए भेजी गई. टीम ने सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे चेक किए. टीम को इनपुट मिलने पर कार्रवाई करते हुए एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले दो बदमाशों को नगर, भरतपुर से गिरफ्तार किया है.

पढ़ें:ATM Fraud in Jaipur : बुजुर्ग का एटीएम कार्ड बदल बदमाशों ने खाते से निकाले 3 लाख रुपए

पकड़े गए बदमाशों के नाम शरीफ खान पुत्र फकीर चंद मेव और आबिद सैयद पुत्र सुजा फकीर निवासी थून थाना नगर, जिला भरतपुर है. पकड़े गए बदमाशों से एक स्विफ्ट कार, शरीफ से 18470 नगदी, आबिद सैयद से 15 हजार की राशि बरामद की है. खैरथल पुलिस के द्वारा पहले भी टटलूबाजों, गोतस्करी जैसे मामलों में बड़ी कार्रवाई की गई है. पुलिस लगातार कार्रवाई कर बदमाशों को पकड़ रही है. बता दें कि एटीएम बदलकर धोखाधड़ी से बैंक खातों से रुपए गायब करने की वारदातों को सिललिसा पूरे प्रदेश में जारी है. अक्सर ऐसी घटनाओं में लोगों की गाढ़ी पसीने की कमाई बदमाशों के कब्जे में चली जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details