छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पुसवाड़ा पंचायत में मतदान कर्मियों से मारपीट का मामला,आरोपी पूर्व सरपंच अरेस्ट - ASSAULT ON POLLING PERSONNEL

कांकेर में मतदान दल के साथ मारपीट करने वाले पूर्व सरपंच की गिरफ्तारी हुई है.

Case of assault on polling personnel in Puswada
आरोपी पूर्व सरपंच अरेस्ट (ETV BHARAT CHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 19, 2025, 7:53 PM IST

कांकेर- पहले चरण के पंचायत चुनाव के दौरान पुसवाड़ा गांव में मतदान दल पर हमला करने वालों पर कांकेर पुलिस ने कार्रवाई की है. पूरे मामले में पूर्व सरपंच समेत 40 से अधिक लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. वहीं पूर्व सरपंच घासीराम वट्टी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी बचे आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है. आरोपी पूर्व सरपंच के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

मतपेटी छीनने की हुई थी कोशिश :आपको बता दें कि हार से नाराज सरपंच प्रत्याशी के समर्थकों ने मतदान दल समेत पुलिस पार्टी पर हमला किया था. जिसमें 8 पुलिस जवान भी घायल हुए थे.कांकेर टीआई मनीष नागर ने बताया कि रिटर्निग अफिसर कांकेर के आदेशानुसार मतदान संपन्न कराने के लिए पीठासीन अधिकारी के रूप में मतदान दल के साथ पुसवाड़ा पहुंचे थे.

मतदान केंद्र पुसवाड़ा में दिनांक 17 फरवरी को सरपंच पद के प्रत्याशियों को मतों की संख्या बताने के बाद सरपंच पद की कम वोट प्राप्त प्रत्याशी रूखमणी कोसम , रोहित नेताम , तोमेश यादव और उसके 40-50 साथियों ने रात करीब साढ़े 8 से 10 बजे के बीच प्लानिंग की.इन्होंने एक राय होकर मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करने और मत पेटी छीनने की कोशिश की.इस दौरान शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर शासकीय कर्मचारियों पर प्रहार कर अश्लील गाली गलौज कर मारपीट की गई- मनीष नागर,टीआई

इस घटना के बाद शासकीय कर्मचारियों ने शासकीय संपत्ति को क्षतिग्रस्त करने के संबंध में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.जिसके आधार पर प्रकरण में आरोपी घासीराम वटटी को गिरफ्तार किया गया है. बाकी नामजद आरोपियों की तलाश जारी है.

कांग्रेस की करारी हार के बाद कार्यकर्ताओं का हंगामा, दुर्ग नगर निगम के शीर्ष नेताओं के खिलाफ नारेबाजी

कांग्रेस की हार को लेकर राजनीति गर्म, क्या तीन नेताओं का एकजुट ना होना है बड़ा कारण

छत्तीसगढ़ की नगर सरकार, 10 निगम 50 सवाल, भाजपा जो उठाती थी मुद्दा अब उसी का देना है जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details