राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नाबालिग से दोस्ती कर बनाया अश्लील वीडियो, दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज - rape with minor in shriganganagar - RAPE WITH MINOR IN SHRIGANGANAGAR

एक नाबालिग किशोरी को अपने प्यार के जाल में फंसाकर दुष्कर्म करने और फिर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर डेढ़ साल से लगातार देहशोषण करने का मामला सामने आया है. श्रीगंगानगर की कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जानिए क्या है पूरा मामला...

rape with minor in shriganganagar
नाबालिग का अश्लील वीडियो बनाकर दुष्कर्म करने पर दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज (PHOTO ETV Bharat shriganganagar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 27, 2024, 1:33 PM IST

श्रीगंगानगर: जिले में दुष्कर्म का वीडियो बनाकर एक किशोरी का लगभग डेढ़ वर्ष तक देहशोषण करने के आरोप में दो युवकों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है. किशोरी की मां की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

एसपी गौरव यादव ने बताया कि श्रीगंगानगर जिले के एक गांव की महिला ने अमित चौहान तथा दिनेश कुमार नाम के दो युवकों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. महिला ने पुलिस को बताया कि लगभग 2 वर्ष पहले उनके गांव में रहने वाले एक परिवार के यहां शादी समारोह था, जिसमें हनुमानगढ़ निवासी अमित चौहान तथा उसका दोस्त दिनेश कुमार आए थे. शादी के दौरान उसकी नाबालिग बेटी से अमित की मुलाकात हो गई. अमित ने उसकी बेटी को अपना मोबाइल नंबर दे दिया. दोनों आपस में बातचीत करने लगे और इनमें जान पहचान हो गई.

पढ़ें: कॉलेज छात्रा को 3 दिन तक ब्लैकमेल कर जबरदस्ती दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

महिला की ओर से दर्ज रिपोर्ट के अनुसार जनवरी 2023 में उसकी बेटी का जन्मदिन था. जन्मदिन का केक काटने और पार्टी करने के बहाने अमित ने उसे गांव से श्रीगंगानगर बस अड्डे पर बुला लिया और उसे कोई नशीला कोल्ड ड्रिंक पिलाया और फिर पुरानी आबादी में अमित एक किराए के मकान में उसे ले गया. महिला का आरोप है कि अमित उसकी बेटी को जब इस मकान में लेकर आया तो दूसरा आरोपी दिनेश पहले से मौजूद था जो कि फिर वहां से चला गया. अमित ने उसकी बेटी से दुष्कर्म किया. यही नहीं उसका अश्लील वीडियो तथा फोटो खींच लिए और फोटो तथा वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बार-बार उसकी बेटी को बुलाकर देहशोषण करने लगा.

महिला ने आरोप लगाया है कि पिछले डेढ़ वर्ष के दौरान कई बार उसकी बेटी का अमित ने देहशोषण ही नहीं किया, बल्कि डरा धमकाकर उससे रुपए भी लेता रहा. महिला ने बताया कि पिछले दो महीने से बेटी जब गुमसुम रहने लगी और उसे आसपास के लोगों से कुछ पता चला तो उसने तसल्ली देकर बेटी से पूछा. तब उसने सारी बात बताई. बेटी ने बताया कि अमित धमकी दे रहा है कि वह उसका कहीं रिश्ता नहीं होने देगा. फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details