देहरादूनः थाना रायपुर क्षेत्र के अंर्तगत महाराणा प्रताप चौक के पास रखे कचरे के डिब्बे के पास झाड़ियों में नवजात को फेंकने वाले के खिलाफ थाना रायपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. वर्तमान में नवजात का दून अस्पताल में इलाज चल रहा है. नवजात की देखभाल के लिए थाना रायपुर से महिला पुलिस कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है.
नवजात को झाड़ियों में फेंकने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज, CCTV से खुला राज - कचरे के डिब्बे में मिला नवजात
Case filed against the person who threw the newborn in the dustbin देहरादून में नवजात को कूड़ेदान के पास झाड़ियों में फेंकने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने सीसीटीवी को सबूत बनाते हुए नामजद मुकदमा दर्ज किया है.
![नवजात को झाड़ियों में फेंकने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज, CCTV से खुला राज DEHRADUN](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/22-01-2024/1200-675-20570909-thumbnail-16x9-child.jpg)
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jan 22, 2024, 10:14 PM IST
घटना के मुताबिक, 18 जनवरी को थाना रायपुर को सूचना मिली कि महाराणा प्रताप चौक से मालदेवता की ओर रखे कचरे की डिब्बे के पास झाडियों में 2 से 3 दिन का नवजात बैग के अंदर पड़ा है. सूचना मिलने पर रायपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नवजात को कब्जे में लिया. नवजात के होंठ कटे हुए थे. पुलिस द्वारा नवजात को इलाज के लिए रायपुर अस्पताल ले जाया गया. जिसे डॉक्टरों द्वारा इलाज के लिए दून अस्पताल रेफर कर दिया गया. रायपुर पुलिस द्वारा नवजात शिशु को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया. नवजात शिशु के बारे पुलिस द्वारा प्रयास करने पर जानकारी मिली कि नवजात शिशु का जन्म से होंठ कटा हुआ था. जिसका जन्म 16 जनवरी को दून मेडिकल कॉलेज में हुआ था.
ये भी पढ़ेंःदेहरादून पुलिस ने कानपुर के सुनार को किया अरेस्ट, चोरी की ज्वैलरी खरीदने का आरोप, बांग्लादेश से जुड़े केस के तार
थाना रायपुर प्रभारी कुंदन राम ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा दून अस्पताल से नवजात के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि नवजात शिशु के माता-पिता देहरादून के रायपुर निवासी हैं. नवजात के परिजन 17 जनवरी को नवजात को कहीं और इलाज कराने के नाम पर अस्पताल से ले गये थे. पुलिस ने नवजात के माता-पिता के खिलाफ नवजात की जिंदगी को खतरे में डालने के आरोप में थाना रायपुर में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस को माता-पिता द्वारा नवजात का परित्याग करने का सुराग सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से मिला है.