उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुश्किल में खानपुर विधायक उमेश कुमार, रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में मुकदमा दर्ज, जानें पूरा मामला - UMESH KUMAR CASE FILED

प्रणव चैंपियन, उमेश कुमार विवाद ने पकड़ा तूल, उमेश कुमार पर रानी देवयानी ने लगाये आरोप, उमेश कुमार ने दिया जवाब

UMESH KUMAR CASE FILED
उमेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 26, 2025, 9:28 PM IST

Updated : Jan 26, 2025, 9:39 PM IST

रुड़की:पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन फायरिंग मामला और उनकी गिरफ्तारी को लेकर प्रदेश भर में माहौल गर्म है. पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन को देहरादून से गिरफ्तार कर हरिद्वार ले जाया गया है. गिरफ्तारी के बाद पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन ने खानपुर विधायक पर गंभीर आरोप लगाये. उनकी पत्नी देव्यानी ने भी उमेश कुमार को घेरा. अब इस मामले में दूसरी बड़ी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि रूड़की सिविल लाइन कोतवाली में उमेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.प्रणव चैंपियन की पत्नी की शिकायत पर ये मुकदमा दर्ज किया गया है.

खानपुर पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी रानी देवयानी ने खानपुर विधायक उमेश कुमार और अन्य लोगों के खिलाफ रूड़की सिविल लाइन कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. जिसमें बताया गया है कि शनिवार की देर शाम को विधायक उमेश कुमार और उनके साथ आए लोगो ने उनके आवास पर फायरिंग की है. इसके बाद उनके आवास का गेट तोड़ने का प्रयास किया. स्टाफ के कर्मचारियों को भी हथियार दिखाकर गाली-गलौज की. साथ ही कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और देवयानी को भी जान से मारने की धमकी दी गई. इसके बाद खानपुर विधायक उमेश कुमार के खिलाफ रूड़की सिविल लाइन कोतवाली में बीएनएस की धारा 190, 191(2),191(3), 351(3), 352 के तहत मुकदमा दर्ज किया.

उमेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज (ETV BHARAT)

वहीं, इस मामले की पुष्टि खानपुर विधायक उमेश कुमार ने भी की. उन्होंन बताया रानी देवयानी की शिकायत के बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही उमेश कुमार ने रानी देवयानी के लगाये गये आरोपों को भी खारिज किया है.उमेश कुमार ने कहा मेरे कार्यकर्ता शांत हैं. हमें पुलिस और सरकार पर पूरा भरोसा है.

पढ़ें---

Last Updated : Jan 26, 2025, 9:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details