उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पत्नी की फेक आईडी बनाकर लोगों से अश्लील बातें करने का आरोप, पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज - HUSBAND CREATED FAKE ID OF WIFE

पत्नी ने पति पर उसकी फेक आईडी बनाकर लोगों से अश्लील बातें करके उसकी छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है

HUSBAND CREATED FAKE ID OF WIFE
लक्सर कोतवाली (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 19, 2025, 11:05 AM IST

हरिद्वार: शहर में पत्नी से विवाद होने पर एक शख्स ने उसे बदनाम करने के लिए अजीब तरह का फर्जीवाड़ा कर डाला. उसने पत्नी के नाम से फर्जी आईडी बनाई और लोगों को अश्लील मैसेज करने लगा. विवाहिता ने अपने पति पर समाज में उसकी छवि धूमिल करने और बदनाम करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है.

पति पर फेक आईडी बनाकर बदनाम करने का आरोप: हरिद्वार के लक्सर कोतवाली क्षेत्र के महतौली गांव निवासी महिला ने लक्सर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी ज्वालापुर निवासी शख्स के साथ हुई थी. शादी के बाद विवाद के चलते उसका अपने पति के साथ मामला न्यायालय में चल रहा है. आरोप है कि उसके पति ने उसके नाम पर एक फेक आईडी बना रखी है. उसके नाम का गलत इस्तेमाल कर उसे बदनाम किया जा रहा है. आरोप है कि उसका पति उसके नाम से बनी आईडी से लोगों से अश्लील बातें करता है. इससे समाज में उसकी छवि धूमिल हो रही है. उसका पति उसे बदनाम कर रहा है. विवाहिता ने आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

हरिद्वार की लक्सर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा: इस मामले में जानकारी देते हुए हरिद्वार के लक्सर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि-

इस तरह का मामला सामने आया है. एक विवाहित महिला की तहरीर मिली है. तहरीर के आधार पर महिला के आरोप पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
-राजीव रौथाण, लक्सर कोतवाली प्रभारी-

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details