नई दिल्ली:नोएडा में माल मंगाकर पांच करोड़ रुपये का भुगतान न करने के मामले में एक कंपनी के मालिक ने दंपती और तीन कंपनियों के खिलाफ सेक्टर-63 थाने में शनिवार को मुकदमा दर्ज कराया है. मुकदमा न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि जब उसने दंपती से अपने पैसे वापस मांगे तो उसे जान से मारने की धमकी मिली.
न्यायालय में दिए प्रार्थनापत्र में भंगेल निवासी नवीन निशांत ने बताया कि उनकी कंपनी सेक्रेड होम्स का कार्यालय सेक्टर-63 के सी ब्लॉक में है. शिकायतकर्ता के मुताबिक कारोबार के सिलसिले में मनुवीर त्यागी ने 2021 में उनसे संपर्क किया और खुद को एक ग्रुप कंपनी का मालिक बताया. मनुवीर ने बताया कि उनकी कंपनी अमेरिकन कंपनियों से व्यवसाय करती है. वह भारतीय कंपनियों द्वारा बनाए गए कपड़ों के उत्पादों को लेकर अमेरिकी कंपनियों से व्यवसाय करते हैं. बदले में पांच प्रतिशत कमीशन लेते हैं.
इसके बाद मनुवीर त्यागी ने अपनी ग्रुप कंपनी अमेरिकन वुड्स ग्लोबल ब्रांड्स के साथ व्यापार करने के लिए कहा. साथ ही कहा कि वह अपने माल को उनकी कंपनी के नाम पर अमेरिका भेजें. शिकायतकर्ता की कंपनी को डालर में भुगतान करते रहेंगे. शिकायतकर्ता ने मनुवीर त्यागी पर विश्वास करके उनके माध्यम से अमेरिकी संस्था रस प्रोक्योरमेंट आइएलसी को सामान की खेप भेज दी.
शिकायतकर्ता का विदेशी संस्थाओं से प्रत्यक्ष रूप से संपर्क नहीं था. आरोप है कि मनुवीर त्यागी और उनकी पत्नी अर्चना जगदीश प्रसाद ने शिकायतकर्ता से माल मंगवाया पर उसका भुगतान अभी तक नहीं किया गया है. दोनों ने माल को ही खराब बता दिया और पूरा भुगतान रोक दिया. भुगतान रुकने से शिकायतकर्ता का कारोबार बुरी तरह से प्रभावित हुआ. पैसे मांगने पर आरोपियों ने शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित ने मामले की शिकायत पूर्व में स्थानीय पुलिस से की पर कोई सुनवाई नहीं हुई. ऐसे में उसने न्यायालय की शरण ली. अब न्यायालय के आदेश पर मनुवीर त्यागी, अर्चना जगदीश प्रसाद, अमेरिकन वुड्स ग्लोबल ब्रांड्स एलएलसी कंपनी, सूची भगत कंट्री हेड टी जे मैक्स कंपनी इंक और मनुवीर टैक्सटाइल मिल प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल लूटा:नोएडा में मोबाइल लूटकर बाइक सवार बदमाश फरार हो गए. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है. शिकायत में सेक्टर-75 स्थित गार्डनिया गेटवे निवासी धीरेश्वर सिंह ने बताया कि बीते दिनों वह आवास के पास स्थित पार्क के नजदीक टहल रहे थे. इसी दौरान बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए और झपट्टा मारकर मोबाइल लूट कर ले गए. शिकायतकर्ता ने बदमाशों को पकड़ने की नाकामयाब कोशिश की. पीड़ित के शोर मचाने पर घटनास्थल पर लोग एकत्र हुए लेकिन तबतक बदमाश फरार हो चुके थे.
ये भी पढ़ें: