देहरादूनःउत्तराखंड में राष्ट्रीय खेल के लिए सप्लाई का टेंडर दिलाने के नाम पर दिल्ली के कारोबारी के साथ करोड़ों रुपए की ठगी की गई है. ठगी के आरोप सीएम के पूर्व ओएसडी समेत गैंग पर लगा है. पीड़ित की तहरीर के आधार पर सीएम के पूर्व ओएसडी समेत तीन आरोपियों के खिलाफ नगर कोतवाली में धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
शांति इंटरनेशनल के प्रबंधक प्रदीप गुप्ता निवासी दिल्ली ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी मुख्यमंत्री के ओएसडी रहते हुए हुए प्रकाश चंद उपाध्याय, सौरभ शर्मा उर्फ सौरभ उत्स निवासी डोईवाला और सुनील सोही निवासी नोएडा साल 2018 में मुलाकात हुई थी. आरोपियों द्वारा 18 करोड़ रुपये का उत्तराखंड में नेशनल गेम के लिए टेंडर दिलवाने का झांसा दिया गया. पीड़ित आरोपियों के झांसे में आ गया.उसके बाद तीनों आरोपियों ने पीड़ित को सचिवालय के सामने स्थित एक होटल में बुलाकर राष्ट्रीय खेल के लिए सप्लाई के नाम पर जालसाजी करके नकली कागजात व्हाट्सएप के माध्यम से भेजकर एक करोड़ 40 लाख रुपए ले लिए गए.