नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली के एक डॉक्टर की आत्महत्या के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने AAP विधायक प्रकाश जारवाल को दोषी करार दिया है. कोर्ट ने जारवाल को IPC की धारा 306 और 120B के तहत दोषी पाया है. स्पेशल जज एमके नागपाल की अदालत ने बुधवार को यह फैसला सुनाया. अगर जारवाल को दो साल की सजा हुई तो उनकी विधायकी जाना तय है.
दरअसल, मामला चार साल पुराना है. 18 अप्रैल 2020 को दक्षिणी दिल्ली के दुर्गा विहार में रहने वाले 52 वर्षीय डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली थी. डॉक्टर ने सुसाइड नोट में AAP विधायक प्रकाश जारवाल पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. दिल्ली पुलिस ने जारवाल और उनके सहयोगियों पर जबरन वसूली और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में FIR दर्ज किया था.
दिल्ली शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के बड़े नेता भी जेल में बंद हैं. इनमें पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह शामिल हैं. इसके अलावा मनी लांड्रिंग और हवाला केस में दिल्ली के पूर्व कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन भी करीब डेढ़ साल से जेल में बंद हैं. आम आदमी पार्टी के यह विधायक भी ठहराए जा चुके हैं दोषी...जानिए
अखिलेश पति त्रिपाठी:वर्ष 2023 में आम आदमी पार्टी के मॉडल टाउन से विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी को एक एससी छात्र के साथ मारपीट के मामले में दोषी करार दिया गया था. उसके बाद कोर्ट ने उन्हें एक दिन कोर्ट में खड़े रहने की मामूली सी सजा सुनाई थी.
अब्दुल रहमान:अप्रैल 2023 में कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक अब्दुल रहमान और उनकी पत्नी पूर्व पार्षद आसमा रहमान को एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका के साथ मारपीट करने के मामले में दोषी ठहराया था. हालांकि, बाद में कोर्ट ने उन्हें सजा सुनाने की तारीख पर यह कहते हुए छोड़ दिया था कि अगर 3 साल तक उनके खिलाफ कोई और मामला या शिकायत दर्ज होती है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. कोर्ट ने उन्हें वार्निंग देकर छोड़ दिया था.
संजीव झा:12 सितंबर 2022 को राउज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के बुराड़ी से विधायक संजीव झा को बुराड़ी थाने के बाहर एकत्रित भीड़ का हिस्सा होने और थाने पर हमला करने के लिए भीड़ को उकसाने के आरोप में दोषी ठहराया गया था. इस मामले में भी कोर्ट ने विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी को भी दोषी ठहराया था. कोर्ट ने दोषी ठहराते हुए कहा था कि दोनों विधायक पुलिस को सबक सिखाना चाहते थे और भीड़ का हिस्सा थे. हालांकि, बाद में दोनों को जमानत मिल गई थी.
सोमदत्त:2019 में राउज एवेन्यू कोर्ट ने चुनाव के दौरान एक व्यक्ति को पीटने के मामले में दोषी ठहराने के बाद आप विधायक सोमनाथ को 6 महीने के लिए जेल भेज दिया था. सोमनाथ सदर बाजार सीट से आम आदमी पार्टी के दो बार से विधायक हैं. एडीआर की रिपोर्ट में AAP के 62 में से 39 विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज है.
वर्ष 2023 के जुलाई में एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिसर्च (एडीआर) नामक संस्था की रिपोर्ट में दिल्ली के कुल 70 विधायकों में से 63 परसेंट विधायक यानी 44 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें से 39 विधायक आम आदमी पार्टी के और पांच विधायक भाजपा के हैं. इस सूची में सबसे ज्यादा 13 केस मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लंबित हैं. उसके बाद दूसरा नंबर ओखला से AAP विधायक अमानतुल्लाह खान का है, जिनके ऊपर 12 केस लंबित हैं.