झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

स्कूल वैन से टकराया मछली लदा मालवाहक, कई बच्चे घायल, दोनों वाहनों को पुलिस ने किया जब्त - Accident of School bus in Giridih

Accident of School bus in Giridih. तेज रफ्तार का कहर गिरिडीह में देखने को मिला है यहां पर एक मालवाहक ने स्कूल वाहन को टक्कर मार दिया. घटना जोरदार थी और इसमें एक दर्जन बच्चे घायल गए. घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दिया.

ACCIDENT OF SCHOOL BUS IN GIRIDIH
हादसे का शिकार बस (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 6, 2024, 4:58 PM IST

गिरिडीह: जिले के जमुआ में सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में लगभग एक दर्जन स्कूली बच्चे घायल हो गए हैं. बच्चों का इलाज जमुआ स्वास्थ्य केंद्र में करवाया गया और वहां से कई बच्चों को बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह भेज दिया गया. सभी बच्चे स्थानीय निजी स्कूल के हैं.

स्कूल वैन से टकराया मछली लदा मालवाहक (वीडियो- ईटीवी भारत)
ऐसे हुई घटना

घटना को लेकर परिजनों व स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार की दोपहर में एक स्कूल से बच्चों को लेकर वैन जा रही थी. जबकि विपरीत दिशा से मछली लदा वाहन आ रहा था. मछली लदे पिकअप वाहन और स्कूल वैन में टक्कर हो गई. स्कूली वैन को धक्का मारने के बाद मछली लदा वाहन भी पलट गया. जमुआ के पेटहंडी में हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही जमुआ पुलिस पहुंची और दोनों वाहन को जब्त किया.

क्षमता से अधिक सवार थे बच्चे

बताया गया कि एक तरफ जहां मछली लदी वाहन काफी रफ्तार में थी. वहीं स्कूली बच्चों को ले जाने में भी लापरवाही बरती जा रही थी. बच्चों के अभिभावक ने बताया कि एक छोटे से वैन पर दो दर्जन बच्चों को ले जाया का रहा था. हालांकि स्कूल प्रबंधन का कहना है वैन पर एक दर्जन ही बच्चे थे जिसमें छह घायल हैं. इनका कहना है कि वैन को बच्चों के परिजनों ने किराया पर लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details